Wednesday, July 30, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून में बनाई जाएगी 50000 लखपति दीदी : सहकारिता मंत्री धन सिंह...

देहरादून में बनाई जाएगी 50000 लखपति दीदी : सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत

देहरादून,30 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर प्रदेश भर में सहकारिता के क्षेत्र में कार्यक्रम और जागरूकता संवाद कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं.

इसी क्रम में महिलाओं, कृषकों के लिए कृषि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ सभागार में संपन्न हुआ,

कार्यक्रम में जनपद देहरादून से महिला किसानों,महिला समूहों, स्वयं सहायता समूहों ,स्वायत सहकारिता,सहकारिता सदस्यों और महिला मंगल दल द्वारा प्रतिभाग किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया

जनपद देहरादून के किसान और महिला सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सहकारिता के क्षेत्र में नए आइडिया के साथ एक मॉडल स्थापित करें.

विभाग के द्वारा आपको हर सहायता और तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी.

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और उत्कृष्ट किसानों को अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा विभागीय योजना की वृहद जानकारी दी गई,

डॉ रावत द्वारा बताया गया कि जनपद देहरादून में 50000 लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है ,

सहकारिता के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ साथ संयुक्त राष्ट्र के सतत् विकास लक्ष्यको पाना है

उनके द्वारा सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं उत्तराखंड के सफल सहकारी संस्थाओं के उदाहरणों से बताया गया की कैसे सहकारिता के नीतिगत समावेशी निर्णय एवं विभिन्न योजनाएं महिलाओं के सामाजिक ,आर्थिक सशक्तिकरण के साथ साथ ज्ञान , प्रशिक्षण एवं कौशल की अभिवृद्धि में सहायक बने हैं.

जनपद देहरादून में 401 ग्राम सभा में प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर बहुउद्देशीय समितियां बनाई जानी है.

यह समितियां मत्स्य डेयरी और बहुउद्देशीय समितियां बनाई जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय सहकारिता मंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड का यही लक्ष्य है.

कि किसान प्रगतिशील बने भविष्य में हम युवा सहकारिता और जनजातीय सहकारिता सम्मेलन करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक जनपद में जाकर स्वयं सहकारिता सम्मेलन में किसानों से सीधा संवाद करेंगे.

सहकारिता मंत्री द्वारा कहा गया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.

यदि आपको बड़े कार्य करने हैं तो लकीर से बड़ी लकीर खींचनी पड़ेगी सिर्फ बातें करने से विकास कार्य नहीं होते उसके लिए धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता होती है,

इसलिए जब आप मेहनत करें तो पीछे से आ रही रूकावटों को नजरअंदाज करना जरूरी है,

कार्यक्रम में कैतलया देवता महिला स्वयं सहायता समूह, कामयाब महिला स्वयं सहायता समूह भनियावाला को पांच-पांच लाख का 0% पर ऋण सहकारिता मंत्री द्वारा वितरित किया गया

इसके साथ ही दीपिका नेगी चेतना महिला सहायता समूह ,लक्ष्मी शर्मा नई दृष्टि स्वयं सहायता समूह ,वकील हसन जैविक धान उत्पादन, मुकेश तोमर जैविक खेती, सूरत सिंह अदरक की खेती, कृष्ण स्वयं सहायता समूह , को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में संयुक्त निबंधक मंगला त्रिपाठी, सहायक निबंधक निबंधक कार्यालयराजेश चौहान सहायक निबंधक देहरादून बलवंत मनराल, सहायक निबंधक हरिद्वार श्री पुष्कर सिंह पोखरिया सी के कमल सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक देहरादून ,पूर्व जिला सहकारी बैंक टिहरी के अध्यक्ष सुभाष रमोला विभाग के अधिकारी और जनपद स्तर पर बड़ी संख्या में किसान और महिला सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।

Rajan
Rajanhttp://indianrevenue.com
R K Solanki, (Owner & Editor-in-Chief, www.indianrevenue.com ) - An Ex- Indian Revenue Service (IRS) Officer, having a career spanning more then 35 years. Served in Ministry of Finance, Department of Revenue, CBEC (Now CBIC).
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments