सूचना मिलते ही नरेंद्र फायर ऑफिस से फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची

 और आग बुझाने का काम शुरू किया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया,

जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

ट्रक का नंबर UP 22 T 9054 है

और उसके चालक का नाम मोहम्मद अदनान है,

जो पहाड़गंज, रुद्रपुर, उधमसिंहनगर का निवासी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक सतनाम ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका था,

तभी राहगीरों ने उसे ट्रक में आग लगने की सूचना दी।

चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को भीड़भाड़ वाले इलाके से हटाकर हरिद्वार रोड पर आगे की ओर खड़ा कर दिया।

हालांकि, तब तक आग काफी फैल चुकी थी

और ट्रक में रखा ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया।

जले हुए सामान में ऑफिस की कुर्सियां, अलमारी, इनवर्टर, एक मोटरसाइकिल, मेज और मैट आदि शामिल हैं।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है

और पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।

डोईवाला पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

इस घटना से परमान पैकर्स एंड मूवर्स को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।