Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

देहरादून में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

ब्यूरो: देहरादून के किमाड़ी और बिधौली क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। एसडीसी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट के तहत, बिधौली स्थित पीपल ट्री हॉस्टल और आसपास के क्षेत्र में प्लास्टिक बैंकों की स्थापना की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे का उचित प्रबंधन और रीसाइक्लिंग है, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और प्लास्टिक का पुनः उपयोग किया जा सके।

कार्यक्रम में एसडीसी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने स्थानीय समुदाय और व्यवसायियों को प्लास्टिक कचरे को सही तरीके से एकत्र करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए दिनेश सेमवाल ने प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या पर ध्यान आकर्षित किया और इस पहल के माध्यम से उम्मीद जताई कि हॉस्टल और मैगी प्वाइंट संचालक प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाएंगे।

प्यारे लाल ने बताया कि पिछले एक साल में फाउंडेशन ने देहरादून में 300 से अधिक प्लास्टिक बैंकों की स्थापना की है, जिनका उद्देश्य स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्टल और पर्यटन स्थलों पर प्लास्टिक कलेक्शन और सेग्रीगेशन को व्यवस्थित करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत एसडीसी फाउंडेशन ने देहरादून के 92 स्कूलों, 94 मैगी प्वाइंट्स, 40 हॉस्टल और कई अन्य संस्थानों में 1 लाख से अधिक लोगों को जागरूक किया है।

यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्रीय समुदायों को सक्रिय रूप से शामिल करने का भी एक बेहतरीन उदाहरण है।

Rajan
Rajanhttp://indianrevenue.com
R K Solanki, (Owner & Editor-in-Chief, www.indianrevenue.com ) - An Ex- Indian Revenue Service (IRS) Officer, having a career spanning more then 35 years. Served in Ministry of Finance, Department of Revenue, CBEC (Now CBIC).
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments