Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयJagannath Rath Yatra : पुरी से अहमदाबाद तक आस्था का सैलाब, अमित...

Jagannath Rath Yatra : पुरी से अहमदाबाद तक आस्था का सैलाब, अमित शाह बोले- आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम

Jagannath Rath Yatra :  देशभर में जगन्नाथ रथयात्रा की भव्यता और श्रद्धा का नजारा देखने को मिला। अहमदाबाद में 148वीं रथयात्रा के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर मंगल आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे और उन्होंने रथ खींचने की रस्म भी निभाई।

India In UN : भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब,पाकिस्तान में बच्चे भी सुरक्षित नहीं

अमित शाह ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पावन पर्व पर अहमदाबाद के श्री जगन्नाथ मंदिर में मंगल आरती में शामिल होना अपने आप में एक दिव्य और अद्भुत अनुभव है। मैंने महाप्रभु जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना की और देशवासियों के कल्याण और प्रगति की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने रथयात्रा को आस्था, संस्कृति और विरासत का अद्भुत संगम बताया।

पुरी में भी दिखी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

उधर, ओडिशा के पुरी शहर में भी जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी। यहां भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गई। तीनों देवताओं को रथों पर सवार कर गुंडिचा मंदिर तक ले जाया गया, जहां वे एक सप्ताह निवास करेंगे। उसके बाद उन्हें वापस जगन्नाथ मंदिर लाया जाएगा।

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं का किया स्वागत
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आस्था और श्रद्धा के साथ रथयात्रा में शामिल हों, महाप्रभु के दिव्य दर्शन करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने रथयात्रा को राज्य की संस्कृति और पहचान का अहम हिस्सा बताया।

प्रशासन ने की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रथयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। वहीं, सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए। पुरी से लेकर अहमदाबाद तक पुलिस बल तैनात किया गया और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखी गई ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अहमदाबाद रथयात्रा भी बनी आकर्षण का केंद्र

अहमदाबाद में आयोजित 148वीं रथयात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। रथ खींचने की परंपरा निभाते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी महाप्रभु जगन्नाथ के रथ को खींचा। चारों तरफ जय जगन्नाथ के नारों से माहौल गूंज उठा। इस अवसर पर पूरे शहर में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

Rudraprayag Accident : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर टेंपो-ट्रेवलर नदी में गिरा, दो की मौत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments