नई दिल्ली: Bypoll Election 2025 सात राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर आज मंगलवार को उपचुनाव जारी है. ये उपचुनाव जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा, राजस्थान के अंता, झारखंड के घाटशिला, तेलंगाना के जुबली हिल्स, पंजाब के तरनतारन, मिजोरम के डम्पा और ओडिशा के नुआपाड़ा निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहे हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. वहीं, बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का भी मतदान है. इसे लेकर राजनीतिक दल और नेता सभी उत्साहित हैं. बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा और अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं.
Delhi Blast : कश्मीर में मिला विस्फोटक फिर दिल्ली में धमाका… ब्लास्ट के पीछे किसकी साजिश?
हैदराबाद के जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव जारी
तेलंगाना के हैदराबाद के जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव ने कहा, ‘चुनाव बहुत अच्छे चल रहे हैं. लोग वोट देने के लिए बहुत उत्सुक हैं. एक घंटे के अंदर ही बहुत अच्छा मतदान हुआ. जनता में मतदान को लेकर बहुत रुचि है. मैं जनता से बस इतना ही कहना चाहूँगा कि वे अपने भविष्य के लिए वोट करें. विकास के लिए वोट करें. अपने वोट का सदुपयोग करें. इसे छुट्टी की तरह न लें, घर से बाहर निकलें और भविष्य के लिए वोट करें.’
चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार
नगरोटा (जम्मू-कश्मीर) – 15.11प्रतिशत
बडगाम (जम्मू-कश्मीर) – 9.36फीसदी
घाटशिला (झारखंड) – 17.33प्रतिशत
डंपा (मिजोरम) – 18.38फीसदी
नुआपाड़ा (ओडिशा) – 14.99प्रतिशत
तरनतारन (पंजाब) – 10.32फीसदी
अंता (राजस्थान) – 14.09प्रतिशत
जुबली हिल्स (तेलंगाना) – 10.02फीसदी
विकास और प्रगति के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं: बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण पर कहा, ‘लोग उत्साहित हैं और विकास और प्रगति के लिए बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. यह उन लोगों के लिए एक करारा तमाचा होगा जिन्होंने बिहार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं, और मैं सभी से मतदान करने और लोकतंत्र की जननी बिहार का संदेश देने की अपील करता हूं.’
पीएम मोदी ने लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने का आह्वान किया. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा,’बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
Faridabad Explosive : फरीदाबाद में अब तक 2900 किलो विस्फोटक बरामद


