पटना। Bihar Chunav Result 2025 Counting बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी 130 सीटों के साथ बहुमत में दिखाई दे रही है। इसके साथ ही NDA कुल मिलाकर सबसे आगे चल रही है। महागठबंधन 86 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज 2 सीटों पर आगे चल रही है।
Delhi Air Pollution : गैस चैंबर बनी हुई है राजधानी, कई इलाकों में AQI 400 के पार
राघोपुर से तेजस्वी यादव NDA के उम्मीदवार सतीश यादव से आगे हैं। वहीं उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव महुआ से बढ़त बनाए हुए हैं। मोकामा सीट पर अनंत सिंह लगातार आगे चल रहे हैं और वहां भी उनकी बढ़त कायम है।
मतगणना के लिए 38 जिलों में 46 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। हर काउंटिंग सेंटर पर 14 टेबल लगाई गई हैं, ताकि एक राउंड में 14 EVM की गिनती हो सके। सबसे पहला रिजल्ट बरबीघा से आने की उम्मीद है।
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुआ और मतदान प्रतिशत 67.10% रहा, जो पिछले 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10% अधिक है और रिकॉर्ड मतदान माना जा रहा है।
काउंटिंग प्रक्रिया में कुल 2,616 उम्मीदवारों की सीटों का फैसला होना है। इसमें नीतीश सरकार के 29 मंत्री और अनंत सिंह सहित 15 बाहुबली शामिल हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मोतिहारी में काउंटिंग सेंटर के बाहर वाटर कैनन की व्यवस्था की गई है, वहीं पटना में सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भास्कर के 400 रिपोर्टर ग्राउंड जीरो से पल-पल की अपडेट दे रहे हैं।
Bihar Exit Polls : बिहार में 11 एग्जिट पोल में NDA बना रही सरकार


