हैदराबाद: KAPIL SHARMA KAPS CAFE मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है. अज्ञात हमलावरों ने कैफे वाली इमारत पर कई राउंड गोलियां चलाई है. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
US Tariff : अमेरिका ने कनाडा पर फोड़ा टैरिफ बम, ट्रंप बोले- एक अगस्त से लागू होगा 35% शुल्क
ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए लॉन्च हुए कप्स कैफे को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई. यह गोलीबारी बीते बुधवार देर रात को हुई. परिसर में कम से कम नौ गोलियां चलाई गईं. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति कार में बैठकर ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित कैप्स कैफे पर कम से कम नौ राउंड फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं. हालांकि यह अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कपिल शर्मा के कैप्स कैफे को ही निशाना बनाया गया था या फिर कॉमेडियन को धमकी देने के लिए ये गोलीबारी की गई है.
हमले में है खालिस्तानी आतंकवादी का हाथ
खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. लाडी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा एक प्रमुख व्यक्ति है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सबसे वांछित भगोड़ों में से एक है.
हमले पर पंजाब के मंत्रियों का बयान
कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कैफे पर हुई गोलीबारी पर पंजाब के मंत्री लालजीत भुल्लर की प्रतिक्रिया आई है. मंत्री ने कहा है, ‘यह बेहद निंदनीय है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. वह एक स्टार हैं और बेहद मशहूर हैं. कनाडा को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा दोबारा न हो.’
कपिल शर्मा के कैफे पर हुई गोलीबारी पर पंजाब के मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा, ‘ मुझे उस हमले के बारे में कुछ नहीं पता. मैं पिछले दो घंटों से मीटिंग में था. अगर ऐसा हुआ है तो बहुत बुरा हुआ है. मुझे उम्मीद है कि वह ठीक होंगे. यह बेहद निंदनीय है.’
कपिल-गिन्नी ने मिलकर खोला था कैफे
कपिल शर्मा ने कैप्स कैफ के साथ हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने इस काम में उनका साथ दिया है. लेकिन बुधवार देर रात हुए इस गोलीबारी ने कैफे पर ग्रहण लगा दिया है.
KANWAR MELA 2025 : कल से शुरू होगा कांवड़ मेला 2025, हरिद्वार 3 सुरक्षा जोन में बंटा