हैदराबाद: BMC ELECTIONS 2026 महाराष्ट्र में बीएमसी (BMC) समेत 29 नगर निगमों के लिए आज गुरुवार को वोटिंग जारी है. जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई, जो शाम 5 बजकर 30 मिनट तक चलेगी. सभी की नजरें मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) पर लगी हैं. राजनीतिक दलों ने चुनाव से पहले दावा किया कि मुंबई का मेयर मराठी होगा. बता दें, बीएमसी एशिया की सबसे अमीर निकाय मानी जाती है. इसका सालाना बजट करीब 75 हजार करोड़ का है. यही वजह है कि सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावें ठोंक रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि बीएमसी के 227 वार्ड में जो पार्टी सबसे मजबूत होती है, उसकी पहुंच मिनिस्ट्री तक होती है. बीएमसी चुनाव 2026 के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. 29 नगर निगमों की करीब 227 सीटों के लिए 1,700 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 16 जनवरी को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (ROs) की देखरेख में मुंबई भर में 23 तय सेंटरों पर वोटों की गिनती की जाएगी. एक प्रेस रिलीज में, नगर निगम ने कहा कि शहर के 23 डिवीजनल सेंटरों पर ईवीएम (EVM) और दूसरे चुनाव का सामान बांटने के साथ ही बुधवार को वोटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई.
Makar Sankranti : मकर संक्रांति का स्नान शुरू, 5 लाख लोगों के सरयू में डुबकी लगाने की संभावना
परिवार संग वोट डालने पहुंचे राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे अपने परिवार के साथ BMC चुनाव के लिए वोट डालने के लिए मुंबई के एक पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे.
सुबह साढ़े नौ बजे तक 6.98 फीसदी वोटिंग
ताजा जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे तक मात्र 6.98 फीसदी वोटिंग हुई है.
गडकरी ने डाला वोट, बोले- वोटिंग के सिस्टम को बेहतर बनाने की जरूरत
महाराष्ट्र निकाय चुनावों पर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बीजेपी चुनाव जीतेगी. हम नागपुर को दुनिया का सबसे साफ और सबसे ज़्यादा प्रदूषण-मुक्त शहर बनाने के अपने इरादे पर काम करेंगे. वोटिंग हमारा बुनियादी अधिकार है, और हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में वोट डालें. हमें वोटिंग के सिस्टम को बेहतर बनाने की जरूरत है, तभी वोटिंग परसेंटेज बढ़ सकता है.
कई जगहों पर EVM मशीनें खराब
महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में आज वोटिंग शुरू हो गई है. हालांकि, वोटिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद कई शहरों के पोलिंग स्टेशनों से EVM मशीनों में खराबी की शिकायतें मिलीं. इन शहरों में धुले, नांदेड़, छत्रपति संभाजीनगर, नासिक और नागपुर शामिल हैं. प्रशासन ने दावा किया है कि कुछ जगहों पर मशीनों ने तकनीकी कारणों से काम करना बंद कर दिया था और उन्हें तुरंत चालू कर दिया गया.
राज्य में विकास के लिए बीजेपी को वोट दें: चंद्रकांत पाटिल
2026 के महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में वोट डालने के बाद, महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मैंने वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. मैंने आज सुबह अपना फर्ज पूरा किया. मैं सभी से अपील करता हूं कि बाहर आकर वोट दें. बीजेपी विकास लाएगी और लोग उसके लिए वोट करेंगे.
लोगों को विकास के लिए वोट देना चाहिए: आनंद दुबे
शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे कांदिवली के एक पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले. मुझे थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन मुझे दूसरे बूथ पर वोट देने का मौका मिला. चुनाव आयोग की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही है. इस बार, जिस उम्मीदवार को वोट दिया जा रहा है, वह पहले की तरह डिजिटल स्क्रीन पर नहीं दिख रहा है. पूरे शहर में लोग शिकायत कर रहे हैं; ऐसी चूक नहीं होनी चाहिए. लोगों को विकास के लिए वोट देना चाहिए.
सचिन तेंदुलकर ने भी परिवार संग डाला वोट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बीएमसी (BMC) चुनाव 2026 में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी चुनाव है. यह हमें वोट के जरिए अपनी राय बताने का मौका देता है. सभी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए.
पोलिंग बूथ पर उमड़ी वोटर्स की भीड़
मुंबई के पाली-चिंबई म्युनिसिपल स्कूल में बने पोलिंग स्टेशन पर BMC चुनाव के लिए वोट डालने के लिए वोटर्स लाइन में लगे हुए हैं.
Ankita Bhandari Murder Case : आज एसआईटी के सामने अपने मोबाइल जमा कराएगी उर्मिला सनावर


