Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयHINDI ROW : महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी और त्रिभाषा नीति पर जीआर...

HINDI ROW : महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी और त्रिभाषा नीति पर जीआर वापस लिया

मुंबई: HINDI ROW  महाराष्ट्र में हिंदी विवाद के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र के स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक हिंदी पढ़ाने के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच, राज्य सरकार ने रविवार को त्रिभाषा नीति लागू करने के संबंध में दो जीआर (सरकारी आदेश) वापस ले लिया. राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकारी आदेश वापस लेने के फैसले की जानकारी दी.

Heavy Rainfall : उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला आज भी जारी, भारी बारिश का रेड अलर्ट

फडणवीस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे ने कक्षा 1 से 12 तक तीन-भाषा नीति शुरू करने के लिए डॉ. रघुनाथ माशेलकर समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था और नीति के लागू करने पर एक समिति गठित की थी.

सीएम फडणवीस ने कहा, “राज्य मंत्रिमंडल ने कक्षा एक से तीन-भाषा नीति के लागू करने के संबंध में अप्रैल और जून में जारी सरकारी प्रस्ताव (जीआर) को वापस लेने का फैसला किया है. तीन-भाषा फॉर्मूले के कार्यान्वयन की सिफारिश करने के लिए डॉ. नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी.”

महाराष्ट्र सरकार ने 16 अप्रैल को एक जीआर जारी किया था, जिसमें अंग्रेजी और मराठी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाया गया था. लेकिन इसका विरोध शुरू होने के बाद फडणवीस सरकार ने 17 जून को संशोधित जीआर जारी किया, जिसमें हिंदी को वैकल्पिक भाषा बनाया गया था.

हिंदी भाषा को क्यों थोपने की कोशिश कर रही थी सरकार?

फडणवीस सरकार के फैसले के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पहली कक्षा से तीन भाषाएं पढ़ाने के नाम पर हिंदी भाषा को थोपने का फैसला एक बार में ही वापस ले लिया गया. सरकार ने दो जीआर रद्द कर दिए. इसे देर से आई समझदारी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह अनिवार्यता सिर्फ और सिर्फ मराठी लोगों के गुस्से की वजह से वापस ली गई. सरकार हिंदी भाषा पर इतनी जिद क्यों कर रही थी? हालांकि, यह अभी भी रहस्य है कि इसके लिए सरकार पर आखिर दबाव कहां से आया.”

उन्होंने आगे लिखा, सरकार ने एक बार फिर नई समिति बनाई है. समिति की रिपोर्ट आए या न आए. लेकिन ऐसी चीजें फिर से बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, सरकार को यह बात हमेशा के लिए अपने दिमाग में रखनी चाहिए. हम मानते हैं कि यह फैसला हमेशा के लिए रद्द हो गया है. महाराष्ट्र की जनता ने भी यही मान लिया है. इसलिए समिति की रिपोर्ट को लेकर एक बार फिर से उलझन न पैदा करें. नहीं तो, इस समिति को महाराष्ट्र में काम नहीं करने दिया जाएगा.

उद्धव-राज ठाकरे का संयुक्त विरोध मार्च रद्द

राज्य सरकार के जीआर वापस लेने के फैसले के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि हिंदी और राज्य के स्कूलों के लिए तीन-भाषा नीति पर जीआर वापस लेने के बाद 5 जुलाई को उनकी पार्टी और मनसे के प्रस्तावित संयुक्त विरोध प्रदर्शन को रद्द कर दिया गया है. राउत ने कहा, “सरकार ने हिंदी को अनिवार्य बनाने वाले जीआर को वापस ले लिया है. यह मराठी एकता और ठाकरे बंधुओं के एक साथ आने के डर की जीत है. 5 जुलाई का विरोध मार्च अब नहीं होगा. यह ब्रांड ठाकरे है.”

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के स्कूलों में कक्षा 1 से हिंदी पढ़ाने को लेकर राज्य में फिर से विवाद शुरू हो गया है. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. ठाकरे बंधुओं ने सरकार के फैसले के खिलाफ 5 जुलाई को मुंबई में संयुक्त मार्च निकालने की घोषणा की थी.

Uttarakhand Panchayat chunaav : इस बार पंचायत चुनाव में नए बदलाव, पहली बार चुनाव नतीजों को ऑनलाइन जारी करने का फैसला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments