लेह। Leh Violance : लद्दाख में गुरुवार को लेह जिला व साथ सटे क्षेत्रों में कर्फ्यू और कारगिल व आसपास के इलाकों में पूर्ण बंद से सामान्य जनजीवन ठप रहा। लेह में हिंसा के अगले दिन शांति के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। पुलिस ने पूछताछ के लिए करीब 48 लोगों को हिरासत में लिया है।
UKSSSC : असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन निलंबित,एक दरोगा सहित दो पुलिसकर्मी भी हटाए गए
कांग्रेस नेता और पार्षद फुंतसोग स्टैंजिन सेपाग को भी हिरासत में लेने की सूचना है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आरोप है कि कांग्रेस नेता के एक भाषण के बाद हिंसा फैली थी। लद्दाख में विभिन्न संगठन लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं।
इस आंदोलन का लेह अपेक्स बॉडी (एलएबी) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) मिलकर नेतृत्व कर रहे हैं। एलएबी ने इसी क्रम में भूख हड़ताल शुरू की थी, जिसका नेतृत्व सोनम वांगचुक कर रहे थे।
हिंसा में हुई थी 4 लोगों की मौत
बुधवार को लेह में आंदोलन के दौरान हिंसा फैल गई। हिंसा में चार लोगों की मौत और 89 घायल हो गए थे। गुरुवार को कारगिल में बंद का आह्वान केडीए ने लेह में हुई हिंसा व उसमें चार लोगों की मौत और लेह निवासियों के साथ अपना समर्थन जताने के लिए किया था।
लेह के इन इलाकों में लगा कर्फ्यू
लेह से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय और उसके साथ सटे इलाकों में बुधवार शाम से ही कर्फ्यू जारी है। पूरे इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही। उधर, कारगिल में दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहे। केडीए के नेता सज्जाद करगिली ने कहा कि हम लेह में अपने भाइयों के साथ एकजुट हैं।
Bhagirath Garden: का राज्यपाल गुरमीत सिंह और CM धामी ने किया उद्घाटन