Thursday, October 16, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयManisha Murder Case : मनीषा के मर्डर के बाद उबला हरियाणा, CBI...

Manisha Murder Case : मनीषा के मर्डर के बाद उबला हरियाणा, CBI करेगी जांच; CM ने किया एलान

Manisha Murder Case :  शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया। पुलिस द्वारा मनीषा की मौत को आत्महत्या बताने को झूठा बताते हुए मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ढाणी लक्ष्मण में पंचायत ने एलान किया कि न्याय मिलने तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा और मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। जिसके बाद मंगलवार देर रात सीएम सैनी ने एलान किया कि मनीषा हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी।

Rekha Gupta : जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की कोशिश

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूं। परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को सीबीआई को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।’

नई कमेटी बनाई, कहा- पक्का मोर्चा लगाएंगे

ढाणी लक्ष्मण में मंगलवार को ग्रामीणों ने सात सदस्यीय नई कमेटी का गठन किया। ग्रामीणों ने एलान किया कि जब तक मनीषा के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता , तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और पक्का मोर्चा लगाकर डटे रहेंगे। कमेटी ने लोहारू के एसडीएम को ज्ञापन साैंप सीबीआई जांच कराने व शव का पोस्टमार्टम एम्स से कराने की मांग की थी।

जींद में हाईवे जाम लाठीचार्ज कर हटाया

मनीषा की मौत मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने मंगलवार को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे को नरवाना बस अड्डे के सामने डेढ़ घंटे तक जाम रखा। दाेनों ओर यातायात ठप हो गया। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को हटाया।

ग्रामीणों ने पक्का मोर्चा लगाने का किया ऐलान

शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में मंगलवार को ढाणी लक्ष्मण में गठित सात सदस्यीय कमेटी और ग्रामीणों ने एलान किया था कि जब तक मनीषा के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा और वे पक्का मोर्चा लगाकर डटे रहेंगे। इस दौरान सात सदस्यीय कमेटी ने लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल को ज्ञापन देकर शिक्षिका की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने और शव का एम्स से पोस्टमार्टम कराने की मांग की।

इधर, मनीषा की मौत के मामले में जनाक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने भिवानी सहित अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया है। ढिगावामंडी रेस्ट हाउस और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस की तैनात की गई है।

ये शामिल हैं सात सदस्यीय कमेटी में

मनीषा की मौत मामले में एक बार फिर सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इसमें मामन, मास्टर महाबीर, सरपंच जयसिंह, पूर्व सरपंच शम्भू, विरेंद्र जांगड़ा, मुकेश स्वामी और पूर्व सरपंच अनंत राम को शामिल किया गया है। यह नई कमेटी अब मामले की अगुवाई करेगी।

Parliament : संसद में PM-CM व मंत्रियों से जुड़ा अहम बिल पेश करेगी सरकार

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments