नई दिल्ली: MONSOON SESSION 2025 संसद के मानसून सत्र के पहले सप्ताह में बार-बार व्यवधानों के बाद लोकसभा सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले पर बहस के लिए तैयार है. ये बहस मानसून सत्र का एक महत्वपूर्ण क्षण होने की उम्मीद है. इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू की गई एक महत्वपूर्ण सैन्य और कूटनीतिक पहल ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत करेंगे. चर्चा 16 घंटे तक जारी रहने वाली है जो वर्तमान मुद्दे की गंभीरता को दर्शाती है. उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल होंगे जो पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के व्यापक निहितार्थ, दोनों पर सरकार का रुख स्पष्ट करेंगे.
MANSA DEVI ACCIDENT : सीएम धामी ने मनसा देवी में हुई घटना पर दुख जताया, मुआवजे का किया ऐलान
अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे सहित प्रमुख भाजपा सांसद भी बहस में योगदान देंगे. विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कई अन्य नेताओं के इस चर्चा का नेतृत्व करने की उम्मीद है. कांग्रेस पार्टी ने एक व्हिप जारी कर अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इससे इस बहस को मिलने वाले महत्व का संकेत मिलता है. मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही, जब विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और अन्य विवादास्पद मुद्दों पर कार्यवाही बाधित की. हालाँकि, इससे पहले 25 जुलाई को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पुष्टि की थी कि विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सोमवार से लोकसभा में और राज्यसभा में मंगलवार को चर्चा शुरू करने पर सहमत हो गया है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, हमें किसी सबूत की जरूरत नहीं है
पी चिदंबरम के इस बयान पर कि ‘पहलगाम में आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है’, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘वह पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं और कई मंत्रालयों में काम कर चुके हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 70 सालों के इतिहास में हमने उनके साथ युद्ध किए हैं और उनकी आतंकी गतिविधियों का सामना किया है. पहले, टीआरएफ ने (पहलगाम की) जिम्मेदारी ली, फिर वह मुकर गया. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में टीआरएफ के लिए बोलता है. हमें किसी सबूत की जरूरत नहीं है.’
ऑपरेशन सिंदूर पर आज से चर्चा शुरू होगी: रिजिजू
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पोस्ट किया, ‘आज से ऑपरेशनसिंदूर पर चर्चा शुरू होगी. जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की तो आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा!’
प्रमोद तिवारी का सवाल, पहलगाम के आतंकी कहां हैं, अब तक पकड़े क्यों नहीं गए
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के पहलगाम आतंकियों पर दिए गए कथित बयान पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘सवाल सीधा है, हम जानना चाहते हैं कि वो आतंकी कहां हैं जिन्होंने हमारी 26 बहनों के पतियों की हत्या की. सरकार अब तक नाकाम रही है. कश्मीर में जो खतरनाक खेल खेला जा रहा है, वो देश के लिए हितकर नहीं है. हम जानना चाहते हैं कि वो आतंकी कौन हैं, कहां से आए हैं और अब तक पकड़े क्यों नहीं गए.’
भाजपा हमेशा असली मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है: मणिकम टैगोर
पी चिदंबरम के इस बयान पर कि ‘पहलगाम में आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है’ इसपर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि भाजपा हमेशा असली मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है. असली मुद्दे हैं पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जारी रखने में सरकार की विफलता. साथ ही ट्रंप के सोशल ट्रुथ के आगे पीएम मोदी का आत्मसमर्पण. कांग्रेस स्पष्ट रूप से कह रही है कि पाकिस्तान को भारत में आतंकवाद का निर्यात बंद करना होगा. कांग्रेस आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई में सेना के साथ खड़ी है.’
ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात है: उज्ज्वल निकम
राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम ने ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा को लेकर कहा कि ये पीएम मोदी की उपलब्धि है. निकम ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर हमारे देश के लिए गर्व की बात है.’
Uttarakhand Panchayat Election : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, 21 लाख वोटर करेंगे वोटिंग