देहरादून ,11 फरवरी 2025 indianrevenue news : आज दोपहर डोईवाला के भनियावाला फ्लाईओवर पर एक सड़क दुर्घटना हो गई
जिसमें एक स्थानीय युवती की मृत्यु हो गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भनियावाला फ्लाईओवर पर एक फोर व्हीलर और बुलेट बाइक की टक्कर हो गई
यह दुर्घटना एक काले रंग की बुलेट बाइक संख्या UK 14 HO 223 और सफेद रंग की कार वाहन संख्या MH 01 BK 6640 के बीच हुई बतायी जा रही है
जानकारी के मुताबिक इस एक्सीडेंट में डोईवाला के वार्ड संख्या दो की रहने वाली रीतिका चौहान नाम की युवती गंभीर रूप से घायल हो गई
दुर्घटना स्थल से इस युवती को गंभीर रूप से घायल अवस्था में नजदीकी हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट ले जाया गया
जहां डॉक्टर ने इस घायल युवती को मृत घोषित किया है
रीतिका चौहान वार्ड संख्या 2 के केनरा बैंक के पीछे रहती थी
उसके पिता का नाम शरद चौहान बताया जा रहा है