प्रदेश में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा की व्यस्थाओं पर कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक गणेश गोदियाल का कहना रहा की सभी होटल ढाबे ट्रांसपोर्ट आदि का व्यवसाय करने वालो को शुभकामनाएँ है । साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की भाती सरकार जानबूझकर जनहित दिखाते पैदा ना करें और व्यस्था जैसी चल रही है वैसी चलने दे । वही सरकार यात्रियों की सुरक्षा का और यात्रा मार्गो का ध्यान रखें । उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष में होते हुए भी हम स्थितियों को पैनिक या नेगेटिव नहीं करना चाहते । साथ ही प्रदेश में चल रहे होम स्टे पर गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार को बने हुए होम स्टे सही से चलें और उससे व्यक्ति कुछ अर्जित कर सके इस्पर काम करना चाहिए । लेकिन यह तभी होगा जब अच्छी खासी संख्या में पर्यटक आएंगे ।
गणेश गोदियाल, नेता कांग्रेस
Reported By: indianrevenue