देहरादून,10 मार्च 2025 indianrevenue news : कांग्रेस पार्टी ने आज लाल तप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों की सुरक्षा के लिए फुट ओवर ब्रिज और सर्विस लेन अंडरपास बनाने की मांग की.
कांग्रेस नेताओं ने इस संबंध में एसडीएम डोईवाला को एक ज्ञापन सौंपा.
श्रमिकों की सुरक्षा का मुद्दा:
ज्ञापन में कहा गया है कि लाल तप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रमिक काम करते हैं.
इन श्रमिकों को ड्यूटी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पार करना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
औद्योगिक क्षेत्र में फुट ओवर ब्रिज और सर्विस लेन अंडरपास न होने से यह खतरा और बढ़ जाता है.
कांग्रेस की मांग:
प्रदेश कांग्रेस कमिटी सदस्य गौरव सिंह गिन्नी के नेतृत्व में एसडीएम डोईवाला को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में राष्ट्रीय राजमार्ग के सक्षम अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान निकालने की मांग की गई है.
कांग्रेस ने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द फुट ओवर ब्रिज और सर्विस लेन अंडरपास बनाने की मांग की है.
ज्ञापन पर बलदेव सिंह,हरकेश,गौरव सैनी,सतवीर सिंह,रमेश,प्रेमचंद,सुनील कुमार, सत्य प्रकाश आदि के हस्ताक्षर हैं.