Tuesday, August 12, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडDharali : धराली आपदा के सप्ताहभर बाद भी लापता लोगों से संपर्क...

Dharali : धराली आपदा के सप्ताहभर बाद भी लापता लोगों से संपर्क नहीं, मलबे में तलाश जारी

Dharali :  उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण आपदा के एक सप्ताह बाद लापता लोगों का आंकड़ा बढ़ गया है। प्रशासन ने 42 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है, जबकि एक लापता का शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक आकलन में आपदा से 40 होटल, होमस्टे और रिजॉर्ट को नुकसान होने की बात सामने आई है।

CM High Level Meeting : आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण कार्य रोकने के निर्देश

धराली आपदा को एक सप्ताह का समय बीत गया है। भीषण आपदा से मलबे में दफन धराली बाजार में सोमवार को भी लापता लोगों की तलाश जारी रही। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान बचाव व राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। शुरूआत में प्रशासन की ओर से आपदा में 15 लोग लापता होना बताया गया लेकिन अब 42 लापता लोगों की पुष्टि की है। इसमें सेना के नौ जवान, धराली गांव के आठ, निकटवर्ती गांव के पांच, टिहरी जिले के एक, बिहार के 13, उत्तर प्रदेश के छह लोग शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल मूल के 29 मजदूरों के लापता होने की भी सूचना है। इसमें धराली क्षेत्र में संचार सेवा बहाल होने के बाद पांच मजदूरों से संपर्क हो चुका है। शेष 24 मजदूरों के बारे में ठेकेदारों से जानकारी नहीं मिल पाई है।

आपदा ग्रस्त धराली में पुलिस हेल्प डेस्क ने स्थानीय स्तर पर लापता लोगों की सूची तैयार की है। इसमें 73 लापता लोगों के नाम हैं। पांच लापता नेपाली मजदूरों से संपर्क हो चुका है। अमर उजाला ने भी पहले दिन ही आपदा में लापता लोगों का आंकड़ा लगभग 70 बताया था। अब खोजबीन के बाद प्रशासन के आंकड़े भी इसके आसपास पहुंच रहे हैं। लापता लोगों में धराली गांव के एक चार वर्षीय मासूम के साथ ही आठ लोगों के नाम हैं। वहीं नेपाल के एक 18 वर्ष के मासूम के साथ ही नाबालिग का नाम भी दर्ज किया गया है।

फिर बढ़ा खीर गंगा का जलस्तर, दहशत में लोग

हर्षिल और आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में सोमवार शाम अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश के कारण खीर गंगा का प्रवाह फिर बढ़ गया और उसका पानी पुराने धराली गांव के घरों की ओर बढ़ने लगा। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई और वे एक बार फिर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। वहीं, दूसरी ओर, हंत्यारी गाड का जलस्तर बढ़ने से भागीरथी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। बारिश रुकने पर प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली।

आज भी भारी बारिश की संभावना

उत्तराखंड में मंगलवार भी कई जगह मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश होगी।

सात जिलों में स्कूल बंद

प्रशासन ने बारिश के अलर्ट के मद्देनजर आज मंगलवार को देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल, यूएसनगर, बागेश्वर, चंपावत जिले में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

Income tax bill 2025 : आज संसद में नया आयकर बिल 2025 होगा पेश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments