देहरादून,5 मई 2025 indianrevenue news : नगर निकाय चुनाव की रात वार्ड नंबर 88, मेहुवाला में हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.
पुलिस ने इस मामले में यशवर्धन सिंह उर्फ यश ठाकुर को आरोपी बनाया है,
जो कांग्रेस प्रत्याशी तरन्नुम अंसारी के चुनाव प्रचार में सक्रिय था.
घटना का विवरण:
चुनाव के दिन तड़के करीब 3 बजे,
निर्दलीय प्रत्याशी तस्मीया के पति सुहेल की फॉर्च्यूनर कार पर अज्ञात नकाबपोश ने गोली चलाई थी.
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.
जांच में हुआ खुलासा:
जांच के दौरान, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर यशवर्धन सिंह को पहचाना.
पूछताछ में यशवर्धन ने बताया कि घटना से पहले चंदा ताल के पास उसकी सुहेल और उसके साथियों से कहासुनी हुई थी.
गुस्से में आकर उसने उनकी कार पर गोली चला दी.
राजनीतिक रंग:
इस घटना में राजनीतिक रंग भी देखने को मिला.
घटना के बाद, निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने आरोप लगाया था.
कि यह हमला उन्हें डराने और चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए किया गया था.
लेकिन पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा थी.
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपी यशवर्धन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
और उसके खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर दिया है.
पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.
और कहा है कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी.