Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के सड़क हादसे में पति-पत्नी दो बच्चों सहित पांच की मौत

उत्तराखंड के सड़क हादसे में पति-पत्नी दो बच्चों सहित पांच की मौत

(Rajneesh Pratap Singh Tez),टिहरी गढ़वाल, 12 अप्रैल 2025 (स्थानीय संवाददाता): आज एक हृदयविदारक घटना में फरीदाबाद से गोचर मार्ग पर जा रहे एक परिवार के 4 सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई

जब उनकी थार गाड़ी अनियंत्रित होकर देवप्रयाग क्षेत्र के मूल्या गांव के पास एक गहरी खाई में गिर गई।

दुर्घटना में सुनील गुसाईं, उनकी पत्नी मीनू और 2 बच्चों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना का विवरण

आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को पुलिस थाना देवप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया

कि देवप्रयाग क्षेत्र के मूल्या गांव के पास एक थार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है,

जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता थी।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम निरीक्षक मंजरी नेगी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने पाया कि वाहन लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर नदी में जा गिरा था।

बचाव अभियान

एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोप के माध्यम से खाई में उतरकर बचाव अभियान शुरू किया। क्रेन की सहायता से वाहन को नदी किनारे बाहर निकाला गया और रेस्क्यू उपकरणों की मदद से वाहन को काटकर सभी पांच शवों को बाहर निकाला गया। शवों को स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वाहन फरीदाबाद से गोचर मार्ग पर जा रहा था जब अचानक यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

मृतकों की पहचान

दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की पहचान निम्नलिखित रूप से की गई है:

  1. सुनील गुसाईं (पिता) – निवासी फरीदाबाद
  2. मीनू (सुनील की पत्नी) – निवासी फरीदाबाद
  3. सुजल (सुनील का पुत्र) – निवासी फरीदाबाद
  4. नुक्कू (सुनील का पुत्र) – निवासी फरीदाबाद
  5. आदित्य (मदन का पुत्र) – निवासी फरीदाबाद

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।

Rajan
Rajanhttp://indianrevenue.com
R K Solanki, (Owner & Editor-in-Chief, www.indianrevenue.com ) - An Ex- Indian Revenue Service (IRS) Officer, having a career spanning more then 35 years. Served in Ministry of Finance, Department of Revenue, CBEC (Now CBIC).
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments