शिविर के प्रमुख चंद्रप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में अभी तक 200 से अधिक लोगों की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की जा चुकी हैं,
जिनमें मुख्य रूप से रक्तचाप (बीपी), रक्त शर्करा (शुगर), हीमोग्लोबिन और छाती का एक्सरे शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, बलगम की जांच और टीबी की प्रारंभिक जांच भी की जा रही है।
एडवोकेट अभिनव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर पूरे सात दिनों तक चलेगा
और इसका मुख्य उद्देश्य गांव के सभी व्यक्तियों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलब्ध कराना है।
उन्होंने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर ग्रामवासियों को इस शिविर की जानकारी दी गई है,
ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
शिविर के सफल आयोजन में पुनीत, विनय, करुणा, कुमार, योगेश, मनीष, राजू, अवधेश, हरिओम, गौरव, राखी, हेमलता, नीरज, एडवोकेट अभिनव शर्मा, शशांक शर्मा आदि की सक्रिय भागीदारी रही।