Friday, July 11, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडKANWAR MELA 2025 : आज से सावन मास की शुरुआत, सचिन माता...

KANWAR MELA 2025 : आज से सावन मास की शुरुआत, सचिन माता पिता को कांवड़ में बिठाकर गंगाजल लेने आए

हरिद्वार: KANWAR MELA 2025  आज सावन मास शुरू हो गया है. सावन के शुरू होते ही आज से कांवड़ मेले की शुरुआत हो रही है. मेले की शुरुआत से पहले ही कांवड़ यात्रा में रंग जमने लगा है. कांवड़ियों की अलग अलग मनोकामनाएं हैं. कोई माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर गंगाजल लेने आया है, तो कोई अपने मनपसंद लीडर के लिए कांवड़ यात्रा पर आया है.

KAPIL SHARMA KAPS CAFE : पर धायं-धायं चलीं गोलियां, सामने आया हमले का वीडियो

चौधरी देवीलाल के नाम की कांवड़: हरियाणा के सतवीर सिंह की पोशाक और कांवड़ का रंग चर्चा का विषय बने हैं. सतवीर हरियाणा के दो बार सीएम और भारत के उप प्रधानमंत्री रहे चौधरी देवीलाल के नाम की कांवड़ लेकर हरिद्वार आए हैं. वो पिछले 20 साल से हरियाणा में ताऊ के नाम से प्रसिद्ध चौधरी देवीलाल के लिए कांवड़ ला रहे हैं.

सतवीर हैं ताऊ देवीलाल के भक्त: शिवभक्ति में सराबोर शिवभक्त भगवा रंग के साथ पहुंच रहे हैं तो कांवड़ियों के बीच इस बार देश की हरियाली और किसानों को समर्पित सतवीर की हरे रंग की कांवड़ सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सतवीर सिंह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और किसानों के मसीहा के रूप में माने जाने वाले ताऊ देवीलाल के लिए जल लेने हरिद्वार पहुंचे हैं. वो पिछले 20 साल से ताऊ देवीलाल के लिए वे कांवड़ ला रहे हैं.

कांवड़ मेले में कलियुग का श्रवण कुमार: कांवड़ मेले में कलियुग के श्रवण कुमार भी नजर आ रहे हैं. यूपी के हापुड़ की एक महिला अपनी सास को लेकर कांवड़ मेले में आई थी तो अब मेरठ के मवाना निवासी सचिन अपने माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर गंजाजल लेने हरिद्वार पहुंचे हैं. इससे पहले सचिन दो साल अपने दादा और दादी को कांवड़ में बिठाकर गंगाजल लेने कांवड़ मेले में आए थे. सचिन ने बताया कि-

मैं तीसरी बार कांवड़ यात्रा में पुण्य कमा रहा हूं. पिछले दो साल अपने दादा-दादी को कांवड़ में बिठाकर हरिद्वार लाया था. इस बार माता-पिता को लाया हूं. माता-पिता और दादा-दादी को कांवड़ यात्रा कराकर सुख का जो अनुभव है वो मैं बता नहीं सकता हूं.
-सचिन, कांवड़िया-

US Tariff : अमेरिका ने कनाडा पर फोड़ा टैरिफ बम, ट्रंप बोले- एक अगस्त से लागू होगा 35% शुल्क

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments