देहरादून से है जहा एक निजी होटल में नीति आयोग द्वारा कार्याशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे. कार्यशाला में जलवायु परिवर्तन को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन हमारे समाज के लिए एक चिंता का विषय है जिसको लेकर विशेषज्ञों द्वारा मंथन जारी है. राज्य सरकार कोशिश कर रही है कि हमारे जल स्रोत जो सूख गए हैं उनको पुनर्जीवित किया जाए जिस पर काम किया जा रहा है. नीति आयोग बदलते जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर गहन अध्ययन कर रही है. उसके अध्ययन के आधार पर प्रभाव को कम करने पर काम किया जा रहा है.
पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड
Reported By: indianrevenue