देहरादून: PANCHAYAT ELECTION त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वर्तमान समय में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 28 जून को जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन यानी 5 जुलाई को सुबह 8 से शाम 4 तक ही नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. 2 जुलाई से शुरू हुई नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के बाद से 4 जुलाई की शाम 4 बजे तक 32239 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. ऐसे में आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम तिथि है.
Nagar Vimanan Sammelan-2025 : मुख्यमंत्री धामी ने की पर्वतीय राज्यों के लिए पृथक विमानन नीति की मांग
दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके तहत चुनावी प्रक्रिया 28 जून को संशोधित अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 66418 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसके तहत वर्तमान समय में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. इन सभी पदों के सापेक्ष अभी तक 50 फीसदी से कम पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
ऐसे में आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के दिन उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, 4 जून की शाम 4 बजे तक सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 55587 पदों के सापेक्ष 7235 प्रत्याशियों, प्रधान ग्राम पंचायत के कुल 7499 पदों के सापेक्ष 15917 उम्मीदवारों, सदस्य क्षेत्र पंचायत 2974 पदों के सापेक्ष 7766 प्रत्याशियों और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों के सापेक्ष 1321 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनावी कार्यक्रम
आज यानी 5 जुलाई की शाम 4 बजे तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है
जुलाई से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी
10 और 11 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक नाम वापसी की तिथि रखी गई है
दो चरणों में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव होंगे
पहले चरण के चुनाव चिन्ह का आवंटन 14 जुलाई को किया जाएगा
पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा
दूसरे चरण के चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 जुलाई को किया जाएगा
दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा
दोनों चरणों के चुनाव की मतगणना एक साथ 31 जुलाई को होगी
BIG BEAUTIFUL BILL : अमेरिकी संसद से बिग ब्यूटीफुल बिल हुआ पास, ट्रंप हुए खुश