Wednesday, July 30, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडPITHORAGARH ACCIDENT : पिथौरागढ़ हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, अनुग्रह...

PITHORAGARH ACCIDENT : पिथौरागढ़ हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, अनुग्रह राशि की घोषणा की

देहरादून/पिथौरागढ़: PITHORAGARH ACCIDENT  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये हादसा तब हुआ जब एक मैक्स जीप थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में मुवानी के पास सूनी पुल से अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे नदी में जा गिरी. पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर दुख जताया है.

Jammu Kashmir Accident : जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों के मारे जाने की सूचना

पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ हादसे पर दुख जताया: पीएमओ के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पीएम मोदी की ओर से दुख जताते हुए अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की गई है. पीएम मोदी ने लिखा है-

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूँ। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।

पिथौरागढ़ सड़क दुर्घटना पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा व्यक्त की गई संवेदना एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रदान की गई आर्थिक सहायता से शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल मिलेगा।

सीएम धामी ने पीड़ित परिवारों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिथौरागढ़ हादसे पर दुख जताने और अनुग्रह राशि की घोषणा करने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा-

पिथौरागढ़ सड़क दुर्घटना पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा व्यक्त की गई संवेदना एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रदान की गई आर्थिक सहायता से शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल मिलेगा।

प्रदेश सरकार द्वारा भी मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख एवं घायलों को ₹50,000 की सहायता दी जाएगी। हमारी सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।

उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।

मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

सांसद अजय भट्ट ने दुख जताया: नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट ने पिथौरागढ़ हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मेरे लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पिथौरागढ़ जनपद के मुवानी क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।

इस हृदयविदारक घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भी दुख जताया: स्थानीय सांसद अजय टम्टा ने भी पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा- मेरे लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पिथौरागढ़ जनपद के मुवानी क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। इस हृदयविदारक घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

मुवानी से बोकटा जा रही थी मैक्स जीप: पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम 14 सवारियों को लेकर एक मैक्स जीप मुवानी से बोकटा के लिए चली थी. मुवानी से करीब एक किमी आगे भंडारीगांव पुल पर अचानक जीप बेकाबू होकर पहाड़ी नदी में जा गिरी. पुल से नदी की गहराई 150 फीट के करीब थी. हादसे में 6 यात्रियों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 8 यात्री घायल अवस्था में मुवानी हॉस्पिटल ले जाए गए. वहीं दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. इनमें 8 साल की सिमरन और 40 साल का चालक नरेंद्र शामिल हैं. 6 गंभीर घायलों को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल भेजा गया.

मैक्स हादसे में मृतकों का विवरण:-

सिमरन पुत्री कुंदन सिंह (उम्र 8 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
तनुजा पुत्री चंद्र सिंह (उम्र 15 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
विनीता पुत्री चंद्र सिंह (उम्र 14 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
नरेंद्र सिंह पुत्र चंद्र सिंह (उम्र 40 वर्ष) वाहन चालक, निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
राजेंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह (उम्र 60 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
होशियार सिंह पुत्र भीम सिंह (उम्र 65 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
शांति देवी पुत्री केशर राम (उम्र 50 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
दिकभा पत्नी पंकज सिंह (उम्र 28 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़

हादसे में घायल:-

योगेश कुमार (उम्र 21 वर्ष), निवासी- बोकटा
श्याम सिंह (उम्र 50 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
कल्याण सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
सुमित सिंह (उम्र 22 वर्ष), निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
पूजा, निवासी- बोकटा, पिथौरागढ़
विनीता पुत्री पूरन बहादुर (उम्र 20वर्ष) निवासी बोकटा, पिथौरागढ़

Ukraine : यूक्रेन सरकार में फेरबदल,यूलिया स्वीरीडेंको बनीं यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments