Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडभ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार: सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता निलंबित,रिश्वत लेते नाजिर...

भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार: सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता निलंबित,रिश्वत लेते नाजिर गिरफ्तार

 

देहरादून,13 मई 2025 indianrevenue news : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर दृढ़ता से कायम है।

इसी क्रम में आज दो बड़ी कार्रवाइयां सामने आई हैं।

एक ओर, सिंचाई विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता को भ्रष्टाचार के आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है,

वहीं दूसरी ओर, तहसील धनोल्टी में तैनात एक नाजिर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

रिश्वतखोरी में लिप्त नाजिर धरा गया

मंगलवार को सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने तहसील धनोल्टी, जनपद टिहरी में कार्यरत नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई एक शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर देहरादून में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई।

शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर ग्राम छनाड़, थत्यूड जौनपुर में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी

दाखिल खारिज की प्रक्रिया में नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा जानबूझकर गलत आपत्ति लगा रहा था

और सही रिपोर्ट देने तथा दाखिल खारिज में नाम चढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

शिकायत मिलने के बाद सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आज अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को तहसील धनोल्टी स्थित उसके कार्यालय से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम अभियुक्त के आवास की तलाशी ले रही है

और उसकी चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है।

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता पर गिरी गाज

एक अन्य महत्वपूर्ण कार्रवाई में, सिंचाई विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, श्री आर०के० तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह निलंबन पंतदीप पार्किंग, हरिद्वार की नीलामी में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते किया गया है।

सी०बी०आई० ( Central Bureau of Investigation ) द्वारा इस मामले में की गई जांच और शासन को सौंपी गई अन्वेषण रिपोर्ट में उपलब्ध तथ्यों और सबूतों के आधार पर तिवारी को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान उन्हें कार्यालय मुख्य अभियंता स्तर-2, अल्मोड़ा से संबद्ध किया गया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की मुहिम जारी

इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि Chief Minister Pushkar Singh Dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

सरकार ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वत की मांग करता है.

या उसने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है,

तो वे सतर्कता अधिष्ठान के

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1064 और

व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300

पर निर्भीक होकर सूचना दे सकते हैं।

Rajan
Rajanhttp://indianrevenue.com
R K Solanki, (Owner & Editor-in-Chief, www.indianrevenue.com ) - An Ex- Indian Revenue Service (IRS) Officer, having a career spanning more then 35 years. Served in Ministry of Finance, Department of Revenue, CBEC (Now CBIC).
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments