Thursday, July 31, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडUttarakhand Panchayat Election : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी,...

Uttarakhand Panchayat Election : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, 21 लाख वोटर करेंगे वोटिंग

Uttarakhand Panchayat Election :  प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार शनिवार शाम को थम गया था. जिसके बाद 28 जुलाई यानि आज 40 विकासखंडों में वोटिंग जारी है. सुबह 8 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों का रुख कर रहे हैं. दूसरे चरण में सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों पर 1998 प्रत्याशी, प्रधान ग्राम पंचायत के 2726 पदों पर 7833 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1225 पदों पर 4214 प्रत्याशी, सदस्य जिला पंचायत के 14 पदों पर 716 प्रत्याशी मैदान में हैं. साथ ही टोटल 14 हजार 761 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि 21 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Avasaneshwar temple : अवसानेश्वर मंदिर में बिजली का तार टूटकर गिरने से दो की मौत, 38 श्रद्धालु घायल

चंपावत और बाराकोट में मतदान जारी

उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद को छोड़कर पूरे प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया सोमवार सुबह आठ बजे से जारी है. बात चंपावत जिले के बाराकोट व चंपावत विकासखंड की करें तो दोनों विकासखंडों सुबह आठ बजे से व्यापक सुरक्षा के इंतजाम के साथ मतदान कार्मिकों ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू करवाया. चंपावत विकासखंड में 159 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है. बाराकोट विकासखंड में 59 मतदान केंद्रों में दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदाताओं में भी पंचायत चुनाव मतदान को लेकर उत्साह देखा गया.

उत्तराखंड के इन 40 विकासखंडों में मतदान जारी

उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में मतदान चल रहा है. जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चंपावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल मौजूद है.

रामनगर में वोटिंग के लिए लोगों में दिया खासा उत्साह

रामनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. रामनगर में 76 हजार से अधिक मतदाता हैं और 134 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. रामनगर क्षेत्र में कुल 134 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 20 संवेदनशील और 25 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. प्रशासन की ओर से इन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई है. रामनगर में कुल 76,848 मतदाता पंजीकृत हैं.

Uttarakhand UCC : समान नागरिक संहिता के तहत प्रतिदिन औसत 1634 विवाह पंजीकरण

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments