Iran Protest : ईरान की जनता सड़कों पर है। खामेनेई सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन कर रही है। बढ़ती महंगाई, खराब अर्थव्यवस्था और गिरते मुद्रा के स्तर के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भारी तादाद में लोग सड़कों पर आकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं। सत्ता विरोधी आंदोलन में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच ईरान में बढ़ती हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया कि ईरान की पुलिस ने कई भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Odisha Plane Crash : ओडिशा के राउरकेला में विमान हादसा, 6 यात्री घायल
छह भारतीय गिरफ्तार, ईरान ने किया खंडन
हालांकि ईरान ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल, तेहरान सहित देशभर में फैले आंदोलन के बीच दावा किया गया था कि ईरानी पुलिस ने छह भारतीयों को गिरफ्तार किया है। पोस्ट में दावा किया गया कि ईरानी पुलिस ने 10 अफगान और 6 भारतीय नागरिकों सहित कुछ ईरानी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जिस पर भारत में ईरान के राजदूत मोहम्मद फतहअली ने भारतीयों की गिरफ्तारी से जुड़ी रिपोर्टों को पूरी तरह झूठा बताया है।
राजदूत मोहम्मद फतहअली ने क्या कहा?
भारतीयों को लेकर किए गए दावे के पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए ईरानी राजदूत ने कहा कि ईरान में हो रहे घटनाक्रम के बारे में कुछ विदेशी एक्स अकाउंट्स पर जो खबरें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे खबरें भरोसेमंद स्रोतों से ही प्राप्त करें।
ईरान में अब तक क्या-क्या हुआ?
ईरान में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों पर हुई कार्रवाई में कम से कम 544 लोग के मारे जाने की खबर है। एसोसिएटेड प्रेस ने अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि दो सप्ताह के अधिक समय से चल रहे प्रदर्शनों के दौरान 10,600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। एजेंसी ने बताया कि मृतकों में 496 प्रदर्शनकारी और 48 सुरक्षा बलों के जवान है। हालांकि ईरान सरकार ने हताहतों की कुल संख्या जारी नहीं की है। वहीं देशभर में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई है। जिससे हालात की स्वतंत्र पुष्टि करना मुश्किल हो गया है।
इधर, ईरान के अपदस्थ शाह (राजा) के पुत्र रेजा पहलवी ने सुरक्षा बलों से ‘जनता के साथ खड़े रहने’ का आग्रह किया है। साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से सड़कों पर हटे रहने की अपील की है।
Pune Civic Polls : निकाय चुनाव के लिए चाचा-भतीजा एकसाथ, घोषणा पत्र जारी


