Friday, August 29, 2025
Google search engine
Homeविश्वSergio Gor : कौन हैं सर्जियो गोर? जिन्हें ट्रंप ने भारत में...

Sergio Gor : कौन हैं सर्जियो गोर? जिन्हें ट्रंप ने भारत में किया तैनात

Sergio Gor : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सर्जियो गोर (38 वर्षीय) को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्ति किया है। सर्जियो गोर अभी व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति निजी कार्यालय के निदेशक पद पर तैनात हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया में गोर को करीबी दोस्त बताया और कहा कि गोर कई वर्षों से मेरे साथ हैं। पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि ‘मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त कर रहा हूं।’

TikTok Ban : क्या भारत में टिकटॉक से हट गया प्रतिबंध, सरकार ने क्या कहा?

ट्रंप प्रशासन में अधिकारियों की तैनाती में सर्जियो गोर की रही अहम भूमिका

ट्रंप ने कहा कि सर्जियो गोर दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के भी विशेष प्रतिनिधि होंगे। सर्जियो गोर की भारत में राजदूत के रूप में तैनाती ऐसे समय हो रही है, जब टैरिफ के चलते भारत और अमेरिका के संबंधों में थोड़ी खटास महसूस की जा रही है। ट्रंप ने कहा कि गोर और उनकी टीम ने विभिन्न संघीय विभागों और एजेंसियों में करीब 4 हजार अधिकारियों की तैनाती की है और 95 प्रतिशत पद अब भर चुके हैं। ट्रंप ने भले ही सर्जियो गोर के नाम का एलान कर दिया है, लेकिन अभी गोर को सीनेट की मंजूरी भी लेनी होगी और जब तक उन्हें मंजूरी नहीं मिल जाती, तब तक गोर अपने मौजूदा पद पर बने रहेंगे।

एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे गोर

ट्रंप के राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान में भी सर्जियो गोर की भूमिका अहम रही थी और गोर ने ट्रंप का सबसे बड़ा चुनावी अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया था। सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि ‘दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले हिस्से में, मैं चाहता हूं कि कोई ऐसा हो, जिस पर मैं पूरी तरह से विश्वास कर सकूं और अपने एजेंडा को आगे बढ़ा सकूं ताकि अमेरिका को फिर से महान बनाया जा सके। सर्जियो एक शानदार राजदूत साबित होंगे। उन्हें बधाई।’ वहीं सर्जियो गोर ने भी अपनी नई जिम्मेदारी पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह उनकी जिंदगी की अभी तक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी। गोर एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे, जिन्होंने मई 2023 से लेकर जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में जिम्मेदारी निभाई।

एलन मस्क ने बताया था सांप

एक समय ट्रंप के करीबी रहे दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क ने सर्जियो गोर को सांप कहा था। दरअसल मस्क के सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख रहते हुए एलन मस्क और सर्जियो गोर में तनातनी की खबरें सामने आईं थी। जून 2025 में एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में सर्जियो गोर को सांप कहकर उनकी आलोचना की थी। मस्क का यह पोस्ट उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद सामने आया था, जिनमें दावा किया गया था कि सर्जियो गोर ने व्हाइट हाउस में तैनाती के बावजूद अभी तक अपना सिक्योरिटी क्लीयरेंस पूरा नहीं किया है। हालांकि व्हाइट हाउस ने बताया कि गोर सिक्योरिटी क्लीयरेंस पूरा कर चुके हैं।

Chamoli Cloudburst : चमोली में फटा बादल, तहसील परिसर और कई घरों में मलबा घुसा; कई वाहन दबे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments