White House Shooting : अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की बड़ी घटना सामने आई, जिसमें दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मार दी गई। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने कहा कि दोनों सैनिक की मौत हो गई है, हालांकि फिलहाल स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया गया है कि दोनों ही गार्ड्स गंभीर रूप से जख्मी हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। गवर्नर ने बताया कि वे लगातार संघीय एजेंसियों से संपर्क में हैं और मामले की जांच जारी है।
HONG KONG FIRE : हॉन्ग कॉन्ग की कई गगनचुंबी अपार्टमेंट में भीषण आग, 44 की मौत
हमलावर को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि जिस व्यक्ति ने दो नेशनल गार्ड सैनिकों को गोली मारी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वह हमलावर भी बुरी तरह घायल है। ट्रंप ने कहा कि चाहे जो भी हो, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने लिखा ईश्वर हमारे महान नेशनल गार्ड, पूरी सेना और कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी लोगों का भला करे। ये वास्तव में महान लोग हैं। मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति होने के नाते और राष्ट्रपति पद से जुड़े सभी लोग आपके साथ खड़े हैं।
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर फायरिंग की घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजधानी में 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड जवान तैनात करने का फैसला किया है। यह जानकारी अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने दी। हेगसेथ ने बताया कि उन्हें सबसे पहले सूचना मिली कि दो नेशनल गार्ड जवानों को गोली मारी गई है और वे बेहद गंभीर हालत में हैं। उन्होंने इस हमले को सोची-समझी और कायरता भरी हरकत बताया। उनके अनुसार घायल जवान ऐसे लोग हैं जो देश की सेवा के लिए समर्पित होते हैं और दूसरों की सुरक्षा के लिए जोखिम उठाते हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप शहर में मौजूद नहीं थे
घटना के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेस्ट पाम बीच स्थित अपने गोल्फ कोर्स पर थे। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने बताया व्हाइट हाउस इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए है। राष्ट्रपति को ब्रीफ किया गया है।
बता दें कि राजधानी में बीते महीनों से हजारों नेशनल गार्ड सदस्य तैनात हैं। अगस्त में राष्ट्रपति की आपातकालीन घोषणा के बाद स्थानीय पुलिस को संघीय नियंत्रण में लाया गया था और आठ राज्यों से नेशनल गार्ड सैनिक बुलाए गए थे। घटना की जांच जारी है और अधिकारियों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।
Russia Ukraine War : यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए रूस की मदद कर रहा अमेरिका


