Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडगृह मंत्री अमित शाह का फर्जी बेटा बनकर हरिद्वार विधायक से पांच...

गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी बेटा बनकर हरिद्वार विधायक से पांच लाख की मांग

हरिद्वार ,17 फरवरी 2025 indianrevenue news : हरिद्वार जिले के बहादराबाद से विधायक आदेश चौहान एक गंभीर धोखाधड़ी का शिकार होते-होते बचे.

उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर फोन करके ठगने का प्रयास किया गया.

और 5 लाख रुपये की मांग की गई.

विधायक ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई,

जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

कॉल पर फर्जीवाड़ा

13-14 फरवरी की रात को विधायक आदेश चौहान के मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर 09871933*** से कॉल आई.

कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को जय शाह बताया.

और कहा कि वह अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उत्तराखंड के राजनीतिक विषयों पर चर्चा करना चाहता है.

उसने विधायक को बताया कि अमित शाह दिल्ली और मणिपुर में व्यस्त होने के कारण उन्हें और हरीश नड्डा (जेपी नड्डा के बेटे) को उत्तराखंड से संबंधित मामलों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है.

दिल्ली में मुलाकात का आमंत्रण और धन की मांग:

फोन करने वाले ने विधायक को यह भी बताया कि अमित शाह अगले दिन हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आ रहे हैं और उसके बाद दिल्ली जाएंगे.

उसने विधायक को दिल्ली आकर उनसे मिलने के लिए कहा, जहां उनके बीच कुछ “गंभीर” मुद्दों पर चर्चा होनी है.

उसने यह भी कहा कि हरीश नड्डा से उनकी बात हो चुकी है.

और उन्होंने पार्टी फंड में सहयोग की अपेक्षा की है,

जिसकी व्यवस्था विधायक को अगले दिन शाम 5 बजे तक दिल्ली में करनी होगी.

इसके बाद रात 8 बजे अमित शाह, जेपी नड्डा और उनकी मुलाकात होनी तय की गई.

संदिग्ध सेक्रेटरी का नंबर और लगातार संपर्क:

इस बातचीत के दौरान, कथित जय शाह ने विधायक को एक अन्य नंबर 9220386*** से मिस कॉल भी की

और कहा कि यह उनके सेक्रेटरी का नंबर है.

यदि उनका फोन न उठे तो विधायक दिल्ली पहुंचकर उनसे संपर्क कर सकते हैं.

विधायक ने उन्हें बताया कि वह अगले दिन दोपहर तक दिल्ली पहुंच जाएंगे.

अगले दिन, उसी नंबर 09871933*** से विधायक को कई मिस कॉल आई.

जब विधायक ने कॉल उठाया, तो कथित जय शाह ने फिर से उनके दिल्ली पहुंचने के बारे में पूछा.

शाम को फिर उसी नंबर से कॉल आई और विधायक की लोकेशन पूछी गई.

हरीश नड्डा से संपर्क और सच्चाई का खुलासा:

इस दौरान, विधायक ने किसी माध्यम से हरीश नड्डा से संपर्क कर इस मामले की सच्चाई जानने की कोशिश की.

हरीश नड्डा ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है और न ही उन्होंने कभी जय शाह के साथ किसी राजनीतिक विषय पर चर्चा की है.

उन्होंने इसे एक फ्रॉड बताया और जय शाह से बात करने की बात कही.

धमकी और उगाही का प्रयास:

इसके बाद, फिर से 09871933*** से कॉल आई.

और विधायक को बताया गया कि अगले दिन उनकी मुलाकात अमित शाह से कराई जाएगी.

उससे पहले जेपी नड्डा के आदमी उनसे संपर्क करेंगे,

जिन्हें पार्टी फंड के लिए कही गई राशि देनी होगी.

विधायक ने जब उन्हें हरीश नड्डा से हुई बातचीत के बारे में बताया,

तो फोन करने वाले ने फोन काट दिया.

शाम को, विधायक को 9220386*** नंबर से मिस कॉल आई.

जब विधायक ने उस नंबर पर कॉल बैक किया,

तो उस व्यक्ति ने मिलने के लिए जगह पूछी.

जब विधायक ने उसे उत्तराखंड सदन आने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया

और विधायक को धमकी दी कि यदि उन्होंने 5 लाख रुपये नहीं दिए

तो वह उनकी छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणियां करवाएगा.

ट्रू कॉलर पर गलत पहचान और विधायक की सतर्कता:

ट्रू कॉलर पर 09871933*** नंबर ‘जय शाह (अमित)’ और 9220386*** नंबर ‘सेक्रेटरी ऑफिस’ के नाम से दिख रहे थे.

विधायक का मानना है कि इन नंबरों का इस्तेमाल अमित शाह और जय शाह के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए किया जा रहा है,

जो कि गलत है और भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की साजिश हो सकती है.

पुलिस में शिकायत और जांच:

विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है,

जिसमें उन्होंने ब्लैकमेलिंग और अवैध रूप से पैसे की मांग करने के संबंध में एफआईआर दर्ज करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 

 

Rajan
Rajanhttp://indianrevenue.com
R K Solanki, (Owner & Editor-in-Chief, www.indianrevenue.com ) - An Ex- Indian Revenue Service (IRS) Officer, having a career spanning more then 35 years. Served in Ministry of Finance, Department of Revenue, CBEC (Now CBIC).
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments