Monday, December 22, 2025
Google search engine
Homeदिल्लीDelhi weather : दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण का दोहरा कहर,...

Delhi weather : दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण का दोहरा कहर, 129 फ्लाइट्स कैंसिल

नई दिल्ली। Delhi weather :  सर्दी की शुरुआत के साथ ही दिल्ली एक बार फिर घने कोहरे और खतरनाक प्रदूषण की चपेट में है। आज सुबह कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक गिर गई, जिससे सड़क से लेकर हवाई यातायात तक सब प्रभावित हो गया। इस मौसमी आपदा का सबसे बड़ा असर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर पड़ा है।

Osman Hadi Died : शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत, उग्र प्रदर्शन जारी

एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आज के लिए 66 आने वाली (अराइवल) और 63 जाने वाली (डिपार्चर) फ्लाइट्स रद कर दी हैं। कुल 129 उड़ानें कैंसिल होने से हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं। कई फ्लाइट्स डायवर्ट या देरी से चल रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा बने रहने की संभावना है। यात्रियों से अपील है कि वे फ्लाइट स्टेटस चेक करें और जरूरी यात्रा ही करें।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह वायु प्रदूषण के हालात गंभीर रहे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) और IMD के आंकड़ों के अनुसार राजधानी के लगभग सभी इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर दर्ज किया गया, जो सीधे तौर पर ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार (435), आनंद विहार (434) और आईटीओ (437) जैसे इलाकों में स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही। वहीं उत्तर और पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी (421), वजीरपुर (424), जहांगीरपुरी (428) और पंजाबी बाग (417) में भी हवा सांस लेने लायक नहीं रही।

कोहरे के कारण दिल्ली में विजिबिलिटी बहुत कम

सुबह 10 बजे तक दिल्ली में विजिबिलिटी बहुत कम रिकॉर्ड की गई। सफदरजंग में न्यूनतम विजिबिलिटी सिर्फ 200 मीटर रिकॉर्ड की गई, जबकि पालम इलाके में यह 350 मीटर थी। कम विजिबिलिटी से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की संभावना है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।

VB-G RAM G Bill : लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हुआ जी राम जी बिल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments