नई दिल्ली। Delhi blast : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़े एक बड़े आतंकी साजिश के खुलासे में दिल्ली, बिहार और हरियाणा के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी से जुड़ा है।
Delhi MCD ByElection : एमसीडी उपचुनाव के 12 वार्डों की मतगणना जारी
NIA गुरुवार को उत्तर प्रदेश से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हथियारों की गैर-कानूनी तस्करी से जुड़े एक मामले की जांच के तहत कई राज्यों में तलाशी ले रही थी। अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा, बिहार और हरियाणा में 22 जगहों पर तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि ये तलाशी उत्तर प्रदेश से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी की जांच का हिस्सा है।
BHU Student : बीएचयू में छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच पत्थरबाजी, 100 घायल


