चाईबासा। Jharkhand News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी चाईबासा सिविल कोर्ट में चल रहे मानहानि मामले में छह अगस्त को पेश होंगे। यह मामला वर्ष 2018 में भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है।
Uttarkashi Dharali disaster : दूसरे दिन का रेस्क्यू ऑपरेशन, गंगोत्री एनएच लैंडस्लाइड से बंद
इस मामले में चाईबासा की एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है। राहुल गांधी सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होंगे और 11.30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। राहुल गांधी के आगमन को लेकर प्रशासनिक और पार्टी स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। टाटा कॉलेज मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया गया है।
राहुल गांधी चाईबासा के लिए रवाना
हेलीपैड के चारों ओर बांस-बल्ली लगाकर बाड़बंदी की गई है। वहीं, कांग्रेस पार्टी स्तर पर कोर्ट की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। प्रशासनिक स्तर पर उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था को लेकर सभा कक्ष में बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रशासन ने बताया कि राहुल गांधी बुधवार को हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से चाईबासा स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। कोर्ट में पेश होने का समय सुबह 11 बजे निर्धारित है। कोर्ट में पेश होने के बाद वे सीधे वापस लौट जाएंगे।
कोर्ट जो भी फैसला देगा, उसका सम्मानपूर्वक पालन किया जाएगा: प्रताप कटियार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने वाले भाजपा नेता प्रताप कटियार ने बातचीत में कहा कि किसी भी बड़े नेता को कोर्ट के समन पर इस तरह टालमटोल नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोर्ट एक संवैधानिक संस्था है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता अब तक पेश नहीं हुए हैं।
प्रताप कटियार ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी 6 अगस्त को कोर्ट में जरूर पेश होंगे और अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने सभी नेताओं से शालीनता से अपनी बात रखने और दूसरों के सम्मान का ध्यान रखने का भी आग्रह किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला अब पूरी तरह से कोर्ट के अधीन है। कोर्ट आगे जो भी फैसला देगा, उसका सम्मानपूर्वक पालन किया जाएगा।
Uttarkashi Cloud burst : धराली में बादल फटने से भारी तबाही, चार की मौत