Saturday, August 30, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयKishtwar Cloudburst : किश्तवाड़ में 60 शव मिले, तीसरे दिन भी बचाव...

Kishtwar Cloudburst : किश्तवाड़ में 60 शव मिले, तीसरे दिन भी बचाव अभियान जारी

Kishtwar Cloudburst : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के एक सुदूर गांव चशोती में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बचाव और राहत अभियान जारी है। इस गांव में 60 लोगों की जान चली गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Atal Bihari Vajpayee death anniversary : पर ‘सदैव अटल’ पहुंच पीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात के साथ शुक्रवार देर रात तबाह हुए गांव का दौरा किया और पुलिस, सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), नागरिक प्रशासन और ऊंचाई वाले इलाकों में काम कर रहे स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की।

अब तक 46 शवों की पहचान हो चुकी है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बीच, 75 लोगों के लापता होने की सूचना उनके परिवारों ने दी है, हालांकि स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि सैकड़ों लोग अचानक आई बाढ़ में बह गए होंगे और विशाल पत्थरों, लकड़ियों और मलबे के नीचे दब गए होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवान और स्थानीय पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शामिल हैं। यह आपदा 14 अगस्त को दोपहर लगभग 12:25 बजे मचैल माता मंदिर जाने वाले रास्ते के आखिरी गांव चशोती में आई।

एक दर्जन से ज्यादा वाहन भी बाढ़ में क्षतिग्रस्त

आपदा में एक अस्थायी बाजार, यात्रा के लिए एक लंगर (सामुदायिक रसोई) स्थल और एक सुरक्षा चौकी को तहस-नहस कर दिया। कम से कम 16 आवासीय घर और सरकारी इमारतें, तीन मंदिर, चार पनचक्की, एक 30 मीटर लंबा पुल और एक दर्जन से ज्यादा वाहन भी अचानक आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए।

25 जुलाई से शुरू हुई और 5 सितंबर को समाप्त होने वाली वार्षिक मचैल माता यात्रा शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी स्थगित रही। 9,500 फुट ऊंचे इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा और किश्तवाड़ शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित चशोती से शुरू होती है।

सीएम आज करेंगे चशोती का दौरा

सीएम अब्दुल्ला आज बादल फटने से प्रभावित गांव का दौरा करेंगे, उन्होंने इसे एक बहुत बड़ी त्रासदी और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। उन्होंने मौतों का आंकड़ा 60 और लापता लोगों का आंकड़ा 60 से 70 के बीच बताया है।

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, कुछ लोग आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। मुख्यमंत्री ने मौतों के कारणों पर सवाल उठाते हुए कहा, “हमें बैठकर इस पर भी चर्चा करनी होगी कि ऐसा क्यों हुआ।”

मौसम विभाग की ओर से मौसम की स्थिति के बारे में दी गई चेतावनियों की ओर इशारा करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि क्या प्रशासन को इन अनमोल जानें बचाने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए थे। हमें साथ बैठकर इस बारे में बात करनी होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि वह बचाव अभियान की समीक्षा करेंगे और आकलन करेंगे कि आगे किस तरह की मदद की आवश्यकता है।

Trump Putin Meeting : पुतिन से वार्ता के बाद ट्रंप बोले, ‘बातचीत सार्थक रही

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments