Saturday, January 10, 2026
Google search engine
Homeराष्ट्रीयOdisha Plane Crash : ओडिशा के राउरकेला में विमान हादसा, 6 यात्री...

Odisha Plane Crash : ओडिशा के राउरकेला में विमान हादसा, 6 यात्री घायल

राउरकेला। Odisha Plane Crash :  शनिवार दोपहर भुवनेश्वर से राउरकेला आ रही इंडिया वन एयर की सेसना ग्रैंड कारवां ईएक्स विमान में बीच उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तत्काल एटीसी को स्थिति की जानकारी दी और सूझबूझ दिखाते हुए विमान को जलदा कंसर स्थित गड़िया टोला क्षेत्र के एक खेत में दोपहर करीब 1.40 बजे आपात लैंडिंग करा दी।

Pune Civic Polls : निकाय चुनाव के लिए चाचा-भतीजा एकसाथ, घोषणा पत्र जारी

लैंडिंग के दौरान विमान का दाहिना विंग पास के एक पेड़ की डाल से टकराने के कारण टूट गया। इसके बाद विमान जमीन से टकराते हुए करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे के तुरंत बाद गड़िया टोली के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। उन्होंने यात्रियों को विमान से बाहर निकालते हुए प्राथमिक बचाव में मदद की।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

इस दुर्घटना में विमान चालक कैप्टन नवीन कडंगा (पीआइसी), कैंप्टन तरुण श्रिवास्तव (एफओ), पैसेंजर सुशांत कुमार विश्वाल, अनिता साहू, सुनील अग्रवाल तथा सबिता अग्रवाल शामिल। सभी को राउरकेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकीस्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

उधर, विमान में तकनीकी खराबी आने की सूचना एटीसी द्वारा जिला प्रशासन को तत्काल दी गई। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया।

पुलिस, अग्निशमन विभाग व एंबुलेंस टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया और अस्पताल को एक्टिव मोड पर रखा गया। मौके पर पहुंचकर एसपी नितेश वाधवानी ने स्थिति का जायजा लिया, जबकि डीआईजी ब्रजेश राय भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

Himachal Bus Accident : हरिपुरधार में बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 लोगों की मौके पर ही मौत

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments