हैदराबाद: Telangana Pharma Plant Blast तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में पाटनचेरु मंडल के पशम्यलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा संयंत्र में सोमवार को अचानक ब्लास्ट मामले लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. हादसे के दूसरे दिन भी राहत कार्य जारी है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अभी तक कुल 35 शव मिले हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की गई है.
Himachal Cloud Burst : मंडी में बारिश का कहर,दो जगह फटे बादल; शिक्षण संस्थान बंद
ताजा जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को मृतकों की संख्या 35 हो गई है. मलबे से अभी तक 31 शव बाहर निकाले जा चुके है, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में मौत होने की खबर मिली है. मलबे में अभी भी कई शव फंसे हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे मलबा हटाया जाएगा वैस-वैसे स्थिति साफ होती जाएगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्लास्ट के समय तापमान करीब 700-800 डिग्री के आसपास था. इस वजह से वहां काम कर रहे कर्मचारी जिंदा जल गए.
ब्लास्ट इतना तेज था कि औद्योगिक भवन में 14 इंच मोटी प्लिंथ बीम भी टूट कर गिर गई, जिससे ज्यादा नुकसान हुआ है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि सीएम रेवंत रेड्डी आज मंगलवार को दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे. इससे पहले सीएम ने राहत कार्य को तेज करने और फंसे मजदूरों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं.
हादसे के समय परिसर में 147 मजदूर कर रहे थे काम
गुजरात की कंपनी सिगाची की तेलंगाना और महाराष्ट्र में इंडस्ट्री है. करीब चार एकड़ में फैले पशम्यलारम इंडस्ट्रियल एस्टेट में दवा निर्माण की फैक्ट्री है. यहां कच्चे माल को शुद्ध करके माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज नामक दवा बनाई जाती है. इसे विभिन्न दवा निर्माण कंपनियों को बेचा जाता है. इस इंडस्ट्री में चार ब्लॉक हैं. सिक्योरिटी ब्लॉक के पीछे प्रोडक्शन डिपार्टमेंट है. यहीं पर दवा बनाई जाती है. ऊपरी मंजिल पर क्वालिटी कंट्रोल और एडमिन डिपार्टमेंट हैं. यहां कुल 189 कर्मचारी काम करते हैं. इनमें से ज्यादातर उत्तरी राज्यों से हैं. हादसे के समय कुल 147 मजदूर प्लांट में काम कर रहे थे.
GAS CYLINDER PRICE : गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती, 58.रुपये घट गए दाम