Sunday, January 11, 2026
Google search engine
HomeखेलAnkush Bharadwaj : 17 साल की शूटर से यौन शोषण के आरोप...

Ankush Bharadwaj : 17 साल की शूटर से यौन शोषण के आरोप में नेशनल कोच सस्पेंड

नई दिल्ली। Ankush Bharadwaj :  खेल के मैदान से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को शर्मिंदा कर दिया है। नेशनल पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज पर एक 17 साल की राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाज के साथ यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है।

Maharashtra politics : कांग्रेस के 12 निलंबित पार्षद भाजपा में हुए शामिल

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी कोच के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है।

Ankush Bharadwaj पर लगा गंभीर आरोप

दरअसल, मंगलवार यानी 6 जनवरी 2025 को 17 साल की नेशनल महिला शूटर के परिवार ने नेशनल शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।

FIR के अनुसार, यह घटना नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान हुई। शिकायत में कहा गया है कि कोच ने 17 साल की महिला शूटर को खेल के बारे में चर्चा करने के बहाने फरीदाबाद के एक होटल में बुलाया। पहले कोच ने उसे होटल की लॉबी में मिलने को कहा, लेकिन फिर दबाव डालकर उसे अपने कमरे में बुला लिया और वहां उसके साथ गलत काम किया।

इसमें आगे आरोप लगाया गया कि अगर शूटर ने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो कोच ने उसका करियर बर्बाद करने और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि एथलीट सदमे की हालत में होटल से चली गई और बाद में अपने परिवार को इस बारे में बताया। इसके बाद परिवार ने पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई।

अंकुश भारद्वाज हुए सस्पेंड

वहीं, नेशनल राइफल एसोसिएशन (NRAI) के सचिव पवन कुमार सिंह ने साफ कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, कोच अंकुश भारद्वाज सस्पेंड रहेंगे और उन्हें कोई काम नहीं दिया जाएगा।

पुलिस ने की FIR दर्ज

पुलिस ने अंकुश भारद्वाज के खिलाफ NIT फरीदाबाद के महिला पुलिस स्टेशन में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO) एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

T20 World Cup 2026 : ICC ने बांग्लादेश की वेन्यू शिफ्ट की मांग की खारिज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments