Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडहरिद्वार-देहरादून में तस्कर सक्रीय,3 कुंतल पनीर व 60 किलो मावा जब्त

हरिद्वार-देहरादून में तस्कर सक्रीय,3 कुंतल पनीर व 60 किलो मावा जब्त

देहरादून,7 मार्च 2025 indianrevenue news : Holi के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग Department of Food Safety and Drug Administration ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर गहन अभियान चलाया है.

आयुक्त और स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देशानुसार, राज्य भर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कड़ी नजर रख रही हैं

और लगातार छापेमारी कर रही हैं.

इसी क्रम में, धूलकोट, विकासनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए.

3 क्विंटल पनीर और 60 किलोग्राम मावा जब्त किया गया.

यह माल हरिद्वार (मंगलौर) से लाया गया था.

और इसे प्रेमनगर, धूलकोट, सेलाकुई और सहसपुर में आपूर्ति किया जाना था

मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई

Strict action against adulterated food items

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया

कि आयुक्त और स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देशों पर

पूरे राज्य में गहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है.

सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है,

ताकि बाहरी राज्यों से मिलावटी और घटिया खाद्य सामग्री की आपूर्ति को रोका जा सके.

छापेमारी के दौरान पकड़े गए संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए,

जिन्हें जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.

इसके साथ ही, शेष सामग्री को शीशमबाड़ा डंपिंग जोन में नष्ट कराया गया

जाँच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

मिलावटखोरों पर विभाग की पैनी नजर

The department has a keen eye on adulterators

राज्य के हर जिले में विशेष टीमें सक्रिय हैं,

जो होली से पहले मिठाइयों, दूध, मावा, पनीर, खाद्य तेल, मसाले

और अन्य खाद्य पदार्थों की गहन जाँच कर रही हैं.

देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जैसे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है,

क्योंकि यहाँ मिलावटी खाद्य सामग्री की आपूर्ति अधिक होती है.

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया

कि हाल ही में हुई छापेमारी में कई अन्य स्थानों पर भी संदिग्ध खाद्य पदार्थ पाए गए हैं,

जिनके नमूने प्रयोगशाला जाँच के लिए भेजे गए हैं.

रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम (FSSA), 2006 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जनता से अपील: मिलावटखोरों की सूचना दें

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने आम जनता से अपील की है

कि यदि कहीं भी मिलावटी खाद्य सामग्री बेची या वितरित की जा रही हो,

तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को टोल फ्री नंबर पर दें

मिलावटी खाद्य पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है,

और इसे रोकने के लिए प्रशासन और जनता के बीच सहयोग आवश्यक है.

विभाग ने स्पष्ट किया है कि मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Rajan
Rajanhttp://indianrevenue.com
R K Solanki, (Owner & Editor-in-Chief, www.indianrevenue.com ) - An Ex- Indian Revenue Service (IRS) Officer, having a career spanning more then 35 years. Served in Ministry of Finance, Department of Revenue, CBEC (Now CBIC).
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments