27 जनवरी 2025 से उत्तराखंड आजाद भारत का पहला राज्य बन गया है जहाँ समान नागरिक संहिता लागू हो गई है.हालांकि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के फ़ैसले की विपक्षी पार्टियां और कुछ धार्मिक समूहों ने विरोध भी किया है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि यूसीसी राज्य का नहीं बल्कि देश का विषय है ।अभी प्रधानमंत्री ने प्रदेश में आकर मुख्यमंत्री की पीठ थपथपाने का भी काम किया है लेकिन यूसीसी संवैधानिक व्यवस्थाओं के विपरीत है । उन्होंने कहा कि जैसे मदारी कोई खेल दिखाता है उसी तरीके से केवल अपनी पीठ थपथपाने के लिए सरकार भी कर रही है जिसका कोई औचित्य नहीं है।
प्रीतम सिंह, विधायक, कांग्रेस
Reported By: indianrevenue