Friday, August 8, 2025
Google search engine
Homeविश्वIndia-US Trade : ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार वार्ता से किया...

India-US Trade : ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार वार्ता से किया इनकार, 50% टैरिफ के बाद कह दी बड़ी बात

India-US Trade : अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर भारत और अमेरिका में तनाव चरम पर है। इस बीच भारत-अमेरिका में जारी व्यापार वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया है कि जब तक दोनों देशों के बीच टैरिफ मुद्दा सुलझ नहीं जाता तब तक दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता नहीं होगी। उनका यह बयान तब आया है, जब अमेरिका द्वारा 25 टैरिफ और रूस से रक्षा खरीद के कारण 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है। वहीं, भारत ने भी साफ कर दिया है कि वह अपने किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा।

MS Swaminathan : एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन, PM बोले- किसानों का हित भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता

क्या बोले ट्रंप?

दरअसल, ओवल ऑफिस में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे 50% टैरिफ की घोषणा के बाद व्यापार वार्ता में वृद्धि की उम्मीद करते हैं? इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इनकार कर दिया। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नहीं, जब तक हम इस मुद्दे का समाधान नहीं कर लेते, तब तक इसकी कोई उम्मीद नहीं है।

पांच दौर की हो चुकी है वार्ता

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत ट्रंप के राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के करीब एक महीने बाद फरवरी में शुरू हो गई थी। यानी भारत उन पहले कुछ देशों में था, जिसने अमेरिका के साथ जल्द से जल्द व्यापार समझौते को प्राथमिकता दी। दोनों देशों ने व्यापार वार्ता के लिए अपने प्रतिनिधिमंडलों का भी एलान कर दिया था। हालांकि, बीते पांच महीनों में पांच बैठकों के बावजूद भारत-अमेरिका समझौता नहीं कर पाए।

छठे दौर की वार्ता के लिए अमेरिकी टीम को 25 अगस्त को भारत का दौरा करना है

भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए अगले दौर की वार्ता के लिए अमेरिकी टीम 25 अगस्त को भारत का दौरा करेगी। पांचवें दौर की वार्ता के बाद सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि टीम अगस्त के अंत में आ रही है।

भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। यह टैरिफ रूस से तेल खरीदना जारी रखने पर जुर्माने के तौर पर लगाया गया है। अतिरिक्त टैरिफ के बाद कुछ छूट प्राप्त वस्तुओं को छोड़कर, भारतीय वस्तुओं पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत होगा। ट्रंप ने अपने प्रारंभिक टैरिफ लागू होने से 14 घंटे से भी कम समय पहले अतिरिक्त टैरिफ लगाने संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। 30 जुलाई को ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था, जो 7 अगस्त से प्रभावी हो चुका है। वहीं, अतिरिक्त टैरिफ 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से प्रभावी होगा। ट्रंप पिछले दिनों कई बार यह बात दोहारा चुके हैं कि भारत, रूस से तेल खरीदता है और ऐसा करके वह यूक्रेन युद्ध को भड़काने में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मदद कर रहा है। एक दिन पहले भी उन्होंने 24 घंटे के भीतर भारत पर बहुत अधिक टैरिफ लगाने की बात कही थी।

वार्ता के लिए विकल्प खुला रखा

भारत पर दबाव बनाने की अपनी चाल के तहत ट्रंप ने अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान तो कर दिया है, लेकिन बातचीत के लिए विकल्प भी खुला रखा है। कार्यकारी आदेश के अनुसार, अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा, जबकि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए अमेरिकी टीम 25 अगस्त को ही भारत आ रही है। ट्रंप ने प्रारंभिक टैरिफ की घोषणा के बाद भी वार्ता के विकल्प खुले रखे थे। शुरुआत में प्रारंभिक टैरिफ 1 अगस्त को लागू होना था, जिसे बढ़ाकर 7 अगस्त कर दिया था।

DHARALI DISASTER : धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, आज रेस्क्यू हुए 9 लोग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments