Protest Against Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हो चुका है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित किया। इस बीच देशभर में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं। राजधानी वाशिंगटन डीसी में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और ट्रंप प्रशासन की नीतियों के खिलाफ नाराजगी जताई। इसी तरह के प्रदर्शन अमेरिका के अन्य हिस्सों में भी आयोजित किए जाने की योजना है।
Delhi government scheme : दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, EWS महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर
ट्रंप की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरे कार्यकाल अपने अगले साल में प्रवेश कर चुका है। हालांकि ट्रंप के अपने एक साल के दौरान अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और घरेलू राजनीति के हर नियम को चुनौती दी है। उनके फैसलों ने पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा दी। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन तेज कर दिए हैं। ताजा तस्वीरें वाशिंगटन डीसी से सामने आई है। जहां लोगों ने ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी की।
ट्रंप के खिलाफ सड़क पर जनता
वाशिंगटन डीसी में एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि मौजूदा ट्रंप सरकार ने अमेरिका की वैश्विक छवि को नुकसान पहुंचाया है और वर्षों में बनाई गई सद्भावना को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने खुद को एक अलग-थलग देश की स्थिति में ला खड़ा किया है। हमने जो सद्भावना बनाई थी, उसे खुद ही नष्ट कर दिया है।
टैरिफ को लेकर ट्रंप की आलोचना
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति और सहयोगी देशों से रिश्तों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘टैरिफ एक बेहद खराब नीति है। इस सरकार ने पिछले लगभग आधी सदी से हमारे साथ खड़े रहे सहयोगियों से मुंह मोड़ लिया है और उनके साथ विश्वासघात किया है। हम अमेरिका को बड़े खतरे में डाल रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप को न तो अमेरिकी जनता की परवाह है और न ही दुनिया की।’
प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी ट्रंप सरकार की आलोचना की। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘मिनियापोलिस से लेकर ग्रीनलैंड तक बहुत ज्यादा क्रूरता देखने को मिल रही है। पिछले एक साल में इस सरकार ने जिन कार्यक्रमों, सिद्धांतों, सेवाओं, आजादियों, समुदायों और लोगों पर हमला किया है, उन्हें याद रखना भी मुश्किल हो गया है। कई मामलों में लोगों की जान तक चली गई।’
उन्होंने आगे कहा कि यह प्रदर्शन बीते एक साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने और आने वाले समय में प्रतिरोध दर्ज कराने के लिए है, ताकि देश को सही दिशा में ले जाया जा सके। प्रदर्शन में दिखाए गए कठपुतली (पपेट) प्रतीक के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह प्रतीक बताता है कि अमेरिका में न तो राजा होते हैं और न ही तानाशाह। यह देश उन मूल्यों के लिए खड़ा है, जिन पर लोकतंत्र टिका है।’
BMC Mayor : भाजपा-शिवसेना में जारी खींचतान, एक साल महापौर पद के लिए अड़े शिंदे


