मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद उत्तराखंड में शीतकालीन चार धाम यात्रा की शुरुआत की गई है। यानी अब चार धाम यात्रा 12 महीने चलेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन एवं पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे।
साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे। वही शीतकालीन यात्रा शुरू होने से छोटे दुकानदार और व्यवसाई वर्ग को फायदा मिल रहा है सभी लोग इस यात्रा का स्वागत कर रहे हैं।
स्थानीय दुकानदार
हरीश सेमवाल, मुख्य पुजारी गंगोत्री धाम
अनुपम खत्री महासचिव राष्ट्रीय लोकदल
Reported By: indianrevenue