बढ़ती गर्मी के साथ ही त्वचा से संबंधित रोगों के मरीज बड़ी संख्या में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच रहे हैं। जहां सामान्य ओपीडी 100 से 150 रहा करती थी, वहीं अब 200 से अधिक त्वचा रोगी अस्पताल पहुंचने लगे हैं। ऐसे में डॉक्टर ने लोगों को धूप से बचने की सलाह दी है। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आस्था पंत ने कहा है कि गर्मियों के दिनों में लोगों को अपनी त्वचा का ध्यान रखना चाहिए, जिससे धूप की तेजी से बचने के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहने, पानी अधिक मात्रा में पीएं, साथ ही चेहरे को भी ढक कर रखें।