Saturday, July 19, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडUttarakhand New Heli Services : मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड में चार हेली...

Uttarakhand New Heli Services : मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड में चार हेली सेवाओं का शुभारंभ

देहरादून,11 मार्च 2025 indianrevenue news : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए चार नई हेली सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.

इन सेवाओं के शुरू होने से देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी और हल्द्वानी से बागेश्वर का हवाई संपर्क स्थापित हो गया है.

पर्यटन और आर्थिक विकास को मिलेगी गति:

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “उड़ान” योजना UDAN (Ude Desh Ka Aam Nagrik) scheme  के तहत शुरू की गई ये हेली सेवाएं राज्य में पर्यटन और आर्थिक विकास को गति देंगी.

उन्होंने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.

सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व:

नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं.

इन क्षेत्रों की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वादियां, हरे-भरे पहाड़, ऐतिहासिक मंदिर और समृद्ध संस्कृति देश और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.

यात्रा होगी आसान:

मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून से इन स्थानों तक सड़क मार्ग से पहुंचने में लगभग 8 से 10 घंटे लगते हैं,

लेकिन हेली सेवाओं के शुरू होने से यह यात्रा घटकर लगभग 1 घंटे की हो जाएगी

आपातकालीन स्थितियों में मिलेगी मदद:

उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थितियों में इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इन हेली सेवाओं से बहुत मदद मिलेगी

“उड़ान” योजना का योगदान:

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “उड़ान” योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना ने राज्य में हवाई संपर्क को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

हेलीपोर्ट्स का विकास:

राज्य में 18 हेलीपोर्ट्स से हेली सेवाओं के संचालन की दिशा में काम चल रहा है,

जिनमें से 12 हेलीपोर्ट्स पर सेवाएं सफलतापूर्वक शुरू हो चुकी हैं.

दूरस्थ क्षेत्रों के लिए जीवनरेखा:

मुख्यमंत्री ने कहा कि हेली सेवाएं राज्य में न केवल आवागमन को सुगम बनाएंगी,

बल्कि दैवीय आपदा के समय दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों के लिए भी जीवनरेखा का काम करेंगी

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का विस्तार:

सरकार राज्य में हवाई संपर्क को और मजबूत बनाने के लिए घरेलू उड़ानों को बढ़ावा देने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार के लिए भी लगातार प्रयासरत है.

यात्रियों से वर्चुअल बातचीत:

मुख्यमंत्री ने हेली सेवाओं के शुभारंभ के अवसर पर यात्रियों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत भी की.

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजानदास, सविता कपूर, बृज भूषण गैरोला, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

सप्ताह में सात दिन संचालित होगी सेवा

देहरादून से मसूरी की हेली सेवा उत्तराखंड हवाई सम्पर्क योजना के तहत संचालित की जा रही है,

जबकि शेष तीन हेली सेवाएं केंद्र सरकार की क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के तहत संचालित की जा रही हैं.

देहरादून – मसूरी के बीच पांच सीटर, जबकि शेष जगहों के लिए सात सीटर हेलीकॉप्टर सेवाएं देगा.

देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल और हल्द्वानी से बागेश्वर की हेली सेवा सप्ताह में सातों दिन दिन में दो बार संचालित होगी.

जबकि मसूरी देहरादून हेली सेवा पहले माह में प्रतिदिन एक उड़ान भरेगी.

किराया विवरण

01 – देहरादून – नैनीताल
किराया – 4500 प्रति यात्री

देहरादून से उड़ान- सुबह 8.15, दोपहर- 02.25 बजे

नैनीताल से उड़ान- सुबह 9.10, दोपहर- 03.20 बजे

02 – देहरादून – बागेश्वर

किराया – 4000 प्रति यात्री

देहरादून से उड़ान- सुबह 10.20, दोपहर- 12.30 बजे

बागेश्वर से उड़ान- सुबह 11.10, दोपहर- 01.20 बजे

03 – हल्द्वानी – बागेश्वर

किराया – 3500 प्रति यात्री

हल्द्वानी से उड़ान- सुबह 08.30, दोपहर- 02.45 बजे

बागेश्वर से उड़ान- सुबह 09.00, दोपहर- 03.00 बजे

04 – देहरादून – मसूरी

किराया – 2578 प्रति यात्री

Rajan
Rajanhttp://indianrevenue.com
R K Solanki, (Owner & Editor-in-Chief, www.indianrevenue.com ) - An Ex- Indian Revenue Service (IRS) Officer, having a career spanning more then 35 years. Served in Ministry of Finance, Department of Revenue, CBEC (Now CBIC).
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments