Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
Homeराष्ट्रीयBMC Mayor : भाजपा-शिवसेना में जारी खींचतान, एक साल महापौर पद के...

BMC Mayor : भाजपा-शिवसेना में जारी खींचतान, एक साल महापौर पद के लिए अड़े शिंदे

BMC Mayor :  मुंबई के महापौर को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना में जारी खींचतान के बीच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी के बहाने एक साल के महापौर पद की मांग पर अड़ गए हैं। मंगलवार को भाजपा और शिवसेना के कई नेता दिल्ली पहुंच गए। माना जा रहा है कि अब मुंबई के महापौर के मुद्दे का समाधान दिल्ली में होगा।

Uttarakhand government decision : उत्तराखंड में इन कर्मियों के मानदेय में की बढ़ोतरी, आदेश हुआ जारी

शिवसेना नेता ने बताया कि शिंदे ने एक साल के लिए महापौर का पद मांगा है। शिंदे का कहना है कि बालासाहेब के शताब्दी वर्ष में शिवसेना का मेयर हो, ऐसी लोगों की इच्छा है। शिंदे गुट का तर्क है कि इससे हमें उद्धव की शिवसेना (यूबीटी) पर भी दबाव बनने का मौका मिलेगा।

इस बीच, मंगलवार को भाजपा नेता व राज्य के सांस्कृतिक मंत्री आशीष शेलार और मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम के अलावा शिंदे गुट के राहुल शेवाले दिल्ली पहुंचे। उनकी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होने की संभावना है। उससे पहले महाराष्ट्र सदन में दोनों दलों की अहम बैठक होगी। बीएमसी की चार महत्वपूर्ण समितियों (स्थाई समिति, सुधार समिति, शिक्षण समिति और बेस्ट समिति) के अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा होगी।

शिंदे-फडणवीस की 25 को बैठक

शिवसेना के एक नेता ने बताया कि महापौर पद हो या अन्य समितियों का पद इस पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दावोस से लौटने के बाद होगा। संभव है कि 25 जनवरी को फडणवीस और शिंदे बैठक करेंगे। 227 सदस्यों वाली बीएमसी में भाजपा के सर्वाधिक 89 पार्षद चुने गए हैं, जबकि शिवसेना के 29 पार्षद हैं।

Saharanpur : सहारनपुर में पांच लोगों की मौत से हड़कंप, घर में पड़े मिले शव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments