देहरादून,21 मार्च 2025 indianrevenue news : रानीपोखरी से भोगपुर के बीच अंडरग्राउंड नहर का ऊपरी हिस्सा कई स्थानों पर धंस गया है,
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है.
घटना का विवरण:
रानीपोखरी से भोगपुर के बीच लगभग 4-5 स्थानों पर अंडरग्राउंड नहर का ऊपरी हिस्सा धंस गया बताया जा रहा है.
यह नहर सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई बतायी जा रही है.
ग्राम सभा सारंगधरवाला में घराट के पास सड़क धंस गई है,
जिससे एक गड्ढा बन गया है.
रानीपोखरी से भोगपुर तक कई स्थानों पर सड़कें इसी तरह धंस रही हैं
जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है
ग्रामीणों की चिंता:
जितेंद्र नेगी,नवीन मनवाल, अंकित तिवारी, गिरीश काला, अभिषेक तिवारी और अनूप कुमार सहित कई ग्रामीणों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है.
उन्होंने संबंधित विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है.
खतरे की आशंका:
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के धंसने से कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है.
उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है.